- Home
- National News
- दिल्ली के इस हॉल में होगा G20 शिखर सम्मेलन, जुटेंगे ग्लोबल लीडर्स, देखें खास तस्वीरें
दिल्ली के इस हॉल में होगा G20 शिखर सम्मेलन, जुटेंगे ग्लोबल लीडर्स, देखें खास तस्वीरें
नई दिल्ली। इस साल सितंबर में भारत में जी20 का शिखर सम्मेलन (G20 summit) होने वाला है। इसके लिए ग्लोबल लीडर्स दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित ITPO कॉम्प्लेक्स में जुटेंगे। इस अवसर के लिए ITPO कॉम्प्लेक्स को पुनर्विकसित किया गया है।

पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स को दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में गिना जाता है। यह जर्मनी के हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई के राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) जैसे नामों को टक्कर देता है।
कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 पर 7 हजार व्यक्तियों की बैठने की क्षमता वाला भव्य हॉल है। लोगों के बैठने की क्षमता के मामले में यह सबसे बड़ा इनडोर हॉल है। ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस में एक साथ 5500 लोग बैठ सकते हैं।
प्रदर्शनी हॉल में उत्पादों, इनोवेशनों और आइडिया प्रदर्शित करने के लिए जगह है। ये अत्याधुनिक हॉल प्रदर्शकों और कंपनियों को अपने टारगेट ऑडियंस के साथ जुड़ने, कारोबार बढ़ाने और नेटवर्क फैलाने में मदद करते हैं।
IECC में शानदार एम्फीथिएटर है। इसमें एक साथ 3,000 लोग बैठ सकते हैं। यह संयुक्त रूप से तीन पीवीआर थिएटरों के बराबर है।
IECC में 5,500 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह है। यहां तक पहुंचने वाली सड़कों को सिग्नल-मुक्त रखा गया है ताकि अतिथियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
वर्ष 2023 के लिए जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है। शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को होगा।
जी20 के सदस्य अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किए, यूके और अमेरिका हैं। यूरोपियन यूनियन भी इस संगठन का सदस्य है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.