सार
घर के बाहर पहुँचते ही मेन दरवाजा टूटा हुआ देखकर परिवार के होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि कीमती सामान चोरी हो गया है।
बेंगलुरु: घरवालों के बाहर जाने के बाद ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने 301 ग्राम सोना समेत 23 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। यह घटना बेंगलुरु के बनशंकरी में मंजुनाथ नगर की है। तीन मंजिला अपार्टमेंट की निचली मंजिल पर स्थित फ्लैट में चोरी हुई। पास के एक सीसीटीवी में संदिग्ध चोर की फुटेज मिली है।
कृष्णन नाम के व्यक्ति के घर में घरवालों के बाहर जाने के कुछ ही घंटों में बड़ी चोरी हुई। शंकर नगर के केंपेगौड़ा प्ले ग्राउंड में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य शाम 5 बजे घर को ताला लगाकर बाहर गए थे। रात 11.40 बजे कृष्णन, उनकी पत्नी और बच्चे घर लौटे। बाहर से ही मेन दरवाजा टूटा हुआ दिखाई दिया।
अंदर जाकर देखा तो पता चला कि घर का सारा कीमती सामान चोर ले गए हैं। कमरे में घुसे चोरों ने अलमारी तोड़कर 301 ग्राम सोना और 1.7 लाख रुपये चुरा लिए। झुमके, कंगन, एक हार, सोने की चेन और चांदी के गहने भी चोरी हो गए। घरवालों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए।
इमारत में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। लेकिन पास के कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।