सार

कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर की निजी टिप्पणी, माफ़ी मांगी पर सिंधिया ने नहीं किया स्वीकार। लोकसभा में हुआ हंगामा, स्पीकर ने टिप्पणी हटाई।

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निजी टिप्पणी की। कल्याण बनर्जी को अपने द्वारा कही गई गलत बात के लिए माफी मांगनी पड़ी, लेकिन सिंधिया ने साफ कह दिया कि उनकी माफी स्वीकार नहीं की जा सकती। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ने कल्याण बनर्जी की टिप्पणी को हटा दिया है।

कल्याण बनर्जी द्वारा सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक बात कहे जाने के बाद बुधवार को लोकसभा में हंगामा हुआ। स्पीकर ओम बिरला ने बनर्जी की टिप्पणी को सदन से हटा दिया। तृणमूल नेता ने सिंधिया से माफी मांगी। सिंधिया ने जवाब में कहा कि मुझपर और देश की महिलाओं पर व्यक्तिगत हमला किया गया है। इसके लिए माफी स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

दरअसल, आपदा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन पर चर्चा के दौरान बनर्जी के भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कोविड-19 महामारी के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बनर्जी के आरोपों का जवाब दिया। इस दौरान सिंधिया और कल्याण के बीच बहस हो गई। कल्याण ने सिंधिया पर व्यक्तिगत हमला कर दिया, जिससे माहौल और अधिक गर्म हो गया।

कल्याण बनर्जी ने माफी मांगी, सिंधिया बोले स्वीकार्य नहीं

हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी, लेकिन सिंधिया ने उसे स्वीकार्य नहीं किया।

सिंधिया ने कहा, "कल्याण बनर्जी ने इस सदन में खड़े होकर माफी मांगी। लेकिन मैं यह कहूंगा कि हम सभी इस सदन में राष्ट्र के विकास में योगदान की भावना के साथ आते हैं। हम आत्मसम्मान की भावना के साथ भी आते हैं। कोई भी व्यक्ति अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं करेगा। हमारी नीतियों, हमारे विचारों पर हम पर हमला करें, लेकिन अगर आप व्यक्तिगत रूप से हमला करेंगे तो निश्चित रूप से जवाब के लिए तैयार रहें। मैं उनके द्वारा मुझपर और भारत की महिलाओं पर किए गए व्यक्तिगत हमले के लिए उनकी माफी स्वीकार नहीं करता।"

यह भी पढ़ें- सरकार के सबसे बड़े प्रवक्ता हैं धनखड़, बन जाते हैं सत्ता पक्ष की ढाल: खड़गे