Vijay Karur rally: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की चुनावी रैली में मची भगदड़ के चलते 38 लोगों की मौत हो गई। भीड़ इतनी अधिक थी कि लोग बेहोश होकर गिरने लगे। दर्जनों लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

TVK rally stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ में 38 लोगों की मौत हो गई। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ से पहले के वीडियो सामने आए हैं। रैली में लोगों की भीड़ एक-दूसरे से ठसाठस भरी हुई थी। इससे कई लोगों का दम घुटने लगा, वे बेहोश होकर गिरने लगे। 

Scroll to load tweet…

सांस लेने में तकलीफ के चलते बहुत से लोग बेचैन हो गए, हांफने लगे। भगदड़ से कुछ क्षण पहले विजय को अपना भाषण रोककर भीड़ में मौजूद लोगों को पानी की बोतलें बांटते और एम्बुलेंस का इंतजाम करते देखा गया। जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी वे एम्बुलेंस का इंतजार कर रहे थे। भीड़ के चलते एम्बुलेंस को उन तक पहुंचने में देर हुई। वहीं, अचानक बड़ी संख्या में बेहोश हुए लोगों के पहुंचने के चलते अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति नजर आई।

Scroll to load tweet…

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भगदड़ को बताया चिंताजनक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने करूर भगदड़ को "चिंताजनक" बताया। उन्होंने तत्काल मेडिकल हेल्प और सुरक्षा उपायों का आदेश दिया। सीएम ने जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की।

स्टालिन ने कहा, "करूर से आ रही खबरें चिंताजनक हैं। मैंने पूर्व मंत्री वी. सेंथिलबालाजी, मंत्री सुब्रमण्यम और जिला कलेक्टर को फोन करके उन नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराने को कहा है जो भीड़ के कारण बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मैंने पास के त्रिची जिले के मंत्री अंबिल महेश को भी युद्धस्तर पर जरूरी मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है। वहां के एडीजीपी से बात की है। जल्द से जल्द हालात सुधारने के लिए कदम उठाने को कहा है। मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।"

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: TVK प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति, 38 लोगों के मौत की खबर

पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया। X पर उन्होंने पोस्ट किया, "तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- Vijay rally stampede: मरीज को गोद लिए भागते लोग, 7 वीडियो में देखें जान बचाने की जंग