Two Planes Collide At New York Airport: न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर दो डेल्टा एयरलाइन के विमान रनवे पर उतरते समय जमीन पर ही टकरा गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक विमान का पंख दूसरे विमान के सामने वाले हिस्से से टकराया।

Two Planes Collide At New York Airport: अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित लागार्डिया एयरपोर्ट पर दो डेल्टा रिजनल जेट बुधवार, 1 अक्टूबर की शाम रनवे पर उतरते समय आपस में टकरा गए। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑडियो के मुताबिक, एक विमान का दाहिना पंख दूसरे विमान के सामने वाले हिस्से से टकराया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डेल्टा एयरलाइन ने बताया कि एक फ्लाइट अटेंडेंट को मामूली चोट लगी है, जबकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाइट अटेंडेंट को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में बाल-बाल बचे यात्री 

एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑडियो में एक पायलट ने कहा, "उनके दाहिने पंख ने हमारे विमान के सामने वाले हिस्से से टकराया और कॉकपिट, विंडस्क्रीन और कुछ स्क्रीन को नुकसान पहुंचा।" CBS न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा डेल्टा की फ्लाइट DL5047 के साथ हुआ, जो नॉर्थ कैरोलाइना के चार्लोट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क आई थी। लैंडिंग के बाद जब विमान को रनवे पर ले जाया जा रहा था, तभी उसका पंख एक दूसरे डेल्टा रिजनल जेट से टकरा गया और टूट गया।

डेल्टा एयरलाइंस ने कहा है कि इस घटना से एयरपोर्ट के बाकी कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।कंपनी के बयान में कहा, “हम इस घटना की जांच सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर करेंगे। हमारे लिए ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है। इस परेशानी के लिए हम अपने यात्रियों से माफी चाहते हैं।”

Scroll to load tweet…

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे 

यह पहली बार नहीं है जब न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर ऐसी घटना हुई हो। हाल के महीनों में यहां कई हादसे हो चुके हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसी साल मार्च में भी एक डेल्टा विमान का पंख लैंडिंग के समय रनवे से टकरा गया था, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा होटल, 1 रात के किराए में आ जाएंगी 5 फॉर्च्यूनर कार