सार
West Bengal Voilence: तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की शनिवार को हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर उसे पेशाब पिलाने का भी मामला सामने आया है।
नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को बंगाल में परगना जिले में चुनावी रंजिश में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। वहीं एक अन्य मामले में बीजेपी कार्यकर्ता के साथ बुरी तरह मारपीट करने के साथ पेशाब पिलाने का मामला भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
दो कार्यकर्ताओं की ले ली जान
शनिवार सुबह बिष्णुपुर इलाके में घर के पास ही तृणमूल कार्यकर्ता प्रलय मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। दिनदहाड़े हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं इससे पहले कैनिंग इलाके में सत्ताधारी पार्टा के ही कार्यकर्ता नाटू गाजी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घायल कार्यकर्ता ने अस्पताल में तोड़ा दम
दक्षिण 24 परगना जिले के ही भांगड़ इलाके में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव से पहले हुई हिंसा में बुरी तरह घायल तृणमूल कार्यकर्ता शेख मुस्लिम ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। बंगाल में चुनावी हिंसा में कुल 55 लोगों की मौत हो चुकी है। तृणमूल कांग्रेस ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि आईएसएफ का कहना है कि दोनों हत्याएं इलाके में सत्ताधारी पार्टी के दो समूहों के बीच अंतर्कलह के कारण हुई है।
ये भी पढ़ें 'बाप बोल, पैर दबा और तलवे चाट' सीधी पेशाब कांड के बाद मध्य प्रदेश का एक और वीडियो हुआ वायरल
भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट
बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ता से मारपीट की घटना सामने आई है। यहा भी कहा जा रहा है कार्यकर्ता के पानी मांगने पर उसे पेशाब पिलाई गई। घटना गड़वेता थाना क्षेत्र की बतााई जा रही है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है, हालंकि सत्ताधारी पार्टी ने आरोप का खंडन किया है।