'बाप बोल, पैर दबा और तलवे चाट' सीधी पेशाब कांड के बाद मध्य प्रदेश का एक और वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चलती गाड़ी में युवक की पिटाई की जा रही है और उससे तलवे भी चटवाए गए। वायरल वीडियो में आरोपी अपना नाम सोनू गुर्जर बता रहा है।

Share this Video

Madhya Pradesh Viral Video: सीधी में हुए पेशाब कांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि ग्वालियर से एक और वीडियो सामने आया है। यहां गाड़ी में युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। पिटाई करने वाला युवक पीड़ित से खुद को बाप कहलवाने का प्रयास करता दिख रहा है। गाड़ी में ही पीड़ित से पैर दबवाए जा रहे हैं और तलवे भी चटवाए जा रहे। रिपोर्टस के अनुसार वीडियो ग्वालियर से डबरा हाईवे का कहै। वीडियो में आरोपी खुद को गोलू गुर्जर बता रहे है। 

Related Video