सार

टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में कहा कि जनता ने हमारे हाथ में माचिस दी तो हमने उज्जवला और उजाला दिया, आपके हाथ में माचिस आई तो आपने लोगों के घर जला दिए। 
 

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। संसद में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जनता ने हमारे हाथ में माचिस दी तो हमने उज्जवला और उजाला दिया, आपके हाथ में माचिस आई तो आपने लोगों के घर जला दिए। 

दरअसल, महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को कुछ व्यापक आर्थिक आंकड़ों को लेकर सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि सवाल यह नहीं है कि किसने आग लगाई, बल्कि सवाल यह है कि "पागल आदमी" को "माचिस" किसने दिया। निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इसका जवाब दिया। 

 

 

 

माचिस किस तरह इस्तेमाल हुआ यह है महत्वपूर्ण
वित्त मंत्री ने संसद में कहा, "माचिस किसके हाथ में है। किसने माचिस दिया यह मुद्दा नहीं है। लोकतंत्र में जनता नेता को चुनती है। हम लोगों को यह कहकर नीचा नहीं दिखा सकते कि किसने दिया इनके हाथ में माचिस। जनता ने दिया है माचिस, लेकिन किसके हाथ में माचिस किस तरह उपयोग में आता है यह महत्वपूर्ण है।"

यह भी पढ़ें- सीमा विवाद: गृह मंत्री ने महाराष्ट्र-कर्नाटक के CM के साथ की बैठक, SC के फैसले से पहले कोई राज्य न करेगा क्लेम

निर्मला सीतारमण ने कहा, "हाल ही में गुजरात में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। चुनाव के बाद वहां का वातावरण कैसा है? शांतिपूर्वक नई सरकार ताकत में आ गई है। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद क्या हुआ था? माचिस किसके हाथ में कैसे उपयोग में आया? वो है प्रश्न। हमारे हाथ में जब माचिस थी, हमने उज्जवला, उजाला और पीएम किसान दिया। स्वच्छ भारत अभियान चलाया। जब आपके हाथ में माचिस आई, आगजनी, लूट और रेप हुआ। हमारे कार्यकर्ता का घर जला दिया।" 

यह भी पढ़ें- तवांग झड़प के बाद चीन ने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर तैनात किए थे फाइटर प्लेन, सैटेलाइट इमेज से सामने आई जानकारी