सार

केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है।

Rahul Gandhi disqualification: केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीपीएम सहित राहुल गांधी के सहयोगी हताशा से भरे हुए हुए कपटपूर्ण प्रयास कर दोषारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीपीएम सांसदों सहित कोई भी समझदार व्यक्ति जानता है कि राहुल गांधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य कोर्ट के आदेश के बाद कानूनी बाध्यता के अनुरूप किया गया है। कानून का केवल पालन कराया गया है, इसके अतिरिक्त कोई भी रास्ता नहीं था।

 

 

क्या कहा केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने?

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सीपीएम सांसदों सहित कोई भी सामान्य समझदार व्यक्ति जानता है कि एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद, लोकसभा अध्यक्ष के पास राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने या कानून की अवमानना ​​करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

राहुल गांधी बोले-मैं हर कुर्बानी के लिए हूं तैयार…

लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लिए लड़ रहा हूं, कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं। शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की वायनाड संसदीय क्षेत्र से सदस्यता रद्द किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। एक दिन पहले सूरत की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता को मोदी सरनेम पर कमेंट के लिए हुए मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई थी। पढ़िए विपक्ष के अन्य नेताओं ने इस मुद्दे पर क्या कहा…

जानिए क्या है रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट?

सुप्रीम कोर्ट के 2013 में एक आदेश के बाद किसी भी आपराधिक मामले में दोषी करार दिए जाने वाले कई जनप्रतिनिधियों की संसद या विधानसभा की सदस्यता जा चुकी है। 2013 के बाद एक दर्जन से अधिक बड़े नेताओं पर इस कानून के तहत कार्रवाई हो चुकी है। पढ़िए क्या कहता है कानून, कैसे लाया गया अमल में…