सार
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ब्रिगेड मैदान पर पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला। लेकिन इतने बड़े जनसमूह का आशीर्वाद मिला हो, ऐसा दृश्य आज देखने को मिला है। जब मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था, मैदान में जगह नजर नहीं आ रही है।
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ब्रिगेड मैदान पर पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और कांग्रेस-वाम मोर्चा पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, मां-माटी-मानुष से विश्वासघात के बाद इन लोगों ने नया नारा गढ़ा है। दीदी आप बंगाल की ही नहीं, पूरे भारत की बेटी हैं। कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सब लोग प्रार्थना करते थे कि आप सकुशल रहें, आपको चोट न लग जाए। अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं।
पीएम ने कहा, अगर स्कूटी साउथ में बनी होती तो उसे दुश्मन बना लेतीं, नॉर्थ में बनी होतीं तो उसे दुश्मन बना लेतीं। आपकी स्कूटी भवानीपुर जाने के बाद नंदीग्राम मुड़ गई। हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, नहीं चाहते कि किसी को चोट आए। जब स्कूटी ने नंदीग्राम में गिरना तय किया तो हम क्या करें।
ममता ने बंगाल का भरोसा तोड़ा
पीएम ने कहा, बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया। लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद यहां के लोगों का हौसला कभी नहीं तोड़ पाए। यहां जो जनसागर मौजूद है, वो इस हौसले और उम्मीद की जीती जागती तस्वीर है।
'विपक्षी कहते हैं कि मैं दोस्त के लिए काम करता हूं'
पीएम मोदी ने कहा, आज कल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। हम सभी जानते हैं कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं, बचपन में जहां खेले-कूदे होते हैं, जिनके साथ पढ़े होते हैं, वो हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं। मैं भी गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं, उनको मैं भली-भांति अनुभव का सकता हूं। इसलिए मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और मैं दोस्तों के लिए ही काम करता रहूंगा।
बंगाल के चायवाले मेरे विशेष दोस्त
बंगाल के चायवाले, यहां के टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं। मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं। हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे इन चायवाले दोस्तों को सोशल सेक्योरिटी स्कीम्स का भी लाभ मिलना तय हुआ है।
उन्होंने कहा, मेरे आप सभी दोस्त बताइए, दोस्ती चलेगी या तोलाबाजी? बहनों और भाइयों, आपके इसी जोश से दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है। तभी तो ये लोग कह रहे हैं कि इस बार - खेला होबे। पीएम ने कहा, मैं भी गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं, उनको मैं भली-भांति अनुभव का सकता हूं। इसलिए मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और मैं दोस्तों के लिए ही काम करता रहूंगा।
भीड़ देख गदगद हुए पीएम मोदी
पीएम ने कहा, राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला। लेकिन इतने बड़े जनसमूह का आशीर्वाद मिला हो, ऐसा दृश्य आज देखने को मिला है। जब मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था, मैदान में जगह नजर नहीं आ रही है। लेकिन सारे रास्ते इतने भरे पड़े हैं, लोग भागते हुए यहां आ रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि वे यहां पहुंच पाएंगे। यहां इतनी बड़ी तादाद में यहां आशीर्वाद देने आए, मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
पीएम मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब
बंगाल ने संस्कारों को ऊर्जा दी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है। बंगाल की इस धरती ने भारत की आजादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके। बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया। भारत माता की जय , वंदे मातरम।
तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, उत्तर बंगाल हो या दक्षिण बंगाल, पश्चिमांचल हो या जंगलमहल। आदिवासी हो या दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित या हमारे शरणार्थी भाई बहन, सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा। जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा। जहां उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं। जहां घुसपैठ और घुसपैठियों को रोका जाएगा।
पीएम ने कहा, हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है। हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए हम असोल पोरिवर्तन की बात कर रहे हैं।
पावन मिट्टी को किया नमन
पीएम ने कहा, बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया। बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है, एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है।
कांग्रेस लेफ्ट के गठबंधन पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा, आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी। आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई। इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- "कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ! ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथी सत्ता में आए, लगभग तीन दशक तक सत्ता संभाली। आज उस काले हाथ का क्या हुआ? जिस हाथ को वामपंथी काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं:
एक तरफ कांग्रेस और टीएमसी दूसरी तरफ जनता
उन्होंने कहा, इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है।
सब लोग आशीर्वाद बरसा रहे- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, आज भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए लाखों लोगों का यहां आना, लाखों लोगों का प्रदेश भर में निरंतर आशीर्वाद बनाये रखना। सामान्य मानवी हो, बंगाल के बौद्धिक जन हो, कला जगत के लोग हों, सभी अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसा रहे हैं।
पीएम ने कहा, आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा। कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है।
पीएम मोदी ने दिलाया विश्वास
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास, बंगाल के विकास का। विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का। विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का।
पीएम मोदी ने कहा, मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे। हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। हम पल-पल आपके लिए जिएंगे। हम पल-पल आपके सपनों के लिए जिएंगे। ये विश्वास दिलाने मैं आया हूं।
रैली से पहले भाजपा में शामिल हुए मिथुन
इस रैली से पहले भाजपा को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी की रैली से पहले भाजपा में शामिल हो गए। उनके भगवा होने से भाजपा को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, बताया जा रहा है कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
अपडेट्स
- पीएम मोदी से पहले ही मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा में हुए शामिल।
मिथुन को भाजपा में लाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने अहम भूमिका निभाई। इससे पहले मिथुन के घर पहुंचकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात की थी। तभी से उनके भाजपा में आने के कयास लगाए जा रहे थे।
- ब्रिगेड मैदान में उमड़ी BJP समर्थकों की भीड़