सार
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से लागू नहीं किया जाएगा, तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
Mehbooba Mufti On Article 370. पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा ऐलान किया है। महबूबा ने कहा कि जब तक धारा 370 को फिर से लागू नहीं किया जाता, तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। महबूबा ने पाकिस्तान की भाषा में कहा कि जम्मू कश्मीर खुला जेल बन गया है, यही वजह है कि चीन ने भी इसमें दखल दिया है। महबूबा मुफ्ती ने बेंगलुरू में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर कई आरोप मढ़े हैं।
महबूबा मुफ्ती ने किया केंद्र पर हमला
कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत से उत्साहित जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने उम्मीद की किरण दिखाई है और पूरा देश ऐसी ताकतों को उखाड़ फेंकेगा जो सांप्रदायिक भावना से काम करते हैं। मबहूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग के मुद्दे पर भी बयान दिया और कहा कि केंद्र ने जिस तरह से आर्डिनेंस पास किया है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को अधिकार दे रहा है, दूसरी तरफ सरकार उस आदेश को लागू न करने के लिए नया कानून बना रही है।
महबूबा ने बेंगलुरू में दिया यह बयान
बेंगलुरू में मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दिल्ली में जो हुआ, वह वेकअप कॉल की तरह से है। जो जम्मू कश्मीर में हो रहा है, वह पूरे देश में होने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई भी विपक्ष नहीं चाहती है। जिस तरह से दिल्ली सरकार को शक्तिहीन बनाया जा रहा है, ऐसा देश के हर राज्य में हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि जब तक जम्मू कश्मीर में धारा 370 को बहाल नहीं किया जाता, पीडीपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी।
यह भी पढ़ें