सार

वीडियो में ऑडी, मर्सिडीज, पोर्श, लेम्बोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू इज़ेड 4 एम 40 आई जैसी लग्जरी गाड़ियाँ खड़ी दिखाई दे रही हैं. 
 

केरल में किसी कंपनी के ऑफिस के सामने सबसे महंगी गाड़ी कौन सी होगी? एक पोर्श, या फिर एक बीएमडब्ल्यू? लेकिन ज़ोमैटो के ऑफिस के सामने खड़ी लग्जरी गाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो गुरुग्राम में स्थित ज़ोमैटो और ब्लिंकिट के हेडक्वार्टर के बाहर खड़ी लग्जरी कारों का है. ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की एस्टन मार्टिन समेत कई हाई-एंड लग्जरी गाड़ियाँ ऑफिस बिल्डिंग के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में ऑडी, मर्सिडीज, पोर्श, लेम्बोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू इज़ेड 4 एम 40 आई जैसी लग्जरी गाड़ियाँ खड़ी दिखाई दे रही हैं. 

वीडियो की शुरुआत ज़ोमैटो के बड़े से साइन बोर्ड से होती है. इसके बाद कैमरा ऑफिस बिल्डिंग के सामने खड़ी कारों की लाइन दिखाता है. वीडियो में पोर्श 911 टर्बो एस, लेम्बोर्गिनी उरुस, फेरारी रोमा जैसी कारें तो हैं ही, साथ ही ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियाँ भी दिखाई दे रही हैं. "मुझे नहीं लगता कि ये आम बात है," एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया. वीडियो शेयर होने के कुछ ही दिनों के अंदर इसे 13 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 

 

View post on Instagram
 

 

कुछ लोगों ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि फ़ूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए हर ऑर्डर पर 6 रुपये प्लेटफ़ॉर्म फ़ीस वसूलकर ज़ोमैटो के सीईओ ने अपनी दौलत बनाई है. "अगर आप प्लेटफ़ॉर्म फ़ीस, रेस्टोरेंट और ग्राहकों से इतना ज़्यादा कमा रहे हैं, तो आपकी पार्किंग ऐसी ही दिखेगी," एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया दी. "मैं इसे खरीद सकता हूँ. ग्राहकों से प्लेटफ़ॉर्म फ़ीस वसूलो, गिग कैंसिलेशन फ़ीस कम करो, डिलीवरी पार्टनर्स से शो फ़ीस माफ़ करो. वो लूट से काफ़ी पैसा कमा रहा है," एक अन्य यूजर ने और भी तीखे शब्दों में लिखा. "मेरे 6 रुपये से सुपरकार खरीदी है," एक अन्य यूजर ने खुद का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा. "जब आपके पास इतना पैसा है, तो क्या आप डिलीवरी एजेंट्स को हेल्थ इंश्योरेंस देंगे? या फिर उन्हें पीएफ देंगे?" एक यूजर ने गंभीर सवाल पूछा. ज़ोमैटो और स्विगी ने 14 जुलाई से चुनिंदा इलाकों में प्लेटफ़ॉर्म फ़ीस 20 प्रतिशत बढ़ाकर 6 रुपये कर दी है.