आगरा में 2 युवकों ने रील बनाने के लिए चलती बस रोकी। एक ने सड़क पर पुश-अप्स कर ट्रैफिक जाम किया। यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर सड़क पर स्टंट न करने की चेतावनी दी।
आगरा: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करना आजकल कोई नई बात नहीं है। ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं। लेकिन, इनमें से कई चीजें आम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का है। यूपी पुलिस ने खुद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में दो युवक रील बनाने के लिए सड़क पर चलती बस को रोकते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो में, एक युवक बस के सामने पुश-अप्स करना शुरू कर देता है। उसका साथी पास में खड़ा होकर गाड़ियों पर नजर रखता है। इन युवकों की वजह से बस को सड़क पर रुकना पड़ा और ट्रैफिक जाम हो गया। वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है, 'आगरा की एक रील में, युवकों ने सड़क पर पुश-अप्स करने के लिए चलती बस को रुकवा दिया।' इससे न केवल ट्रैफिक में रुकावट आई, बल्कि लोगों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हुआ।
पुलिस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आगे दिखाया गया है कि दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। वीडियो के कैप्शन में यह भी लिखा है, 'ऐसे कारनामों का यही अंजाम होता है।' साथ ही कैप्शन में यह भी कहा गया है, 'सड़क आपके कंटेंट के लिए नहीं है, लाइक्स के लिए ट्रैफिक जाम न करें।'
कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए युवकों की कड़ी आलोचना की है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि सड़क पर स्टंट दिखाने वाले युवकों को गिरफ्तार करके सही किया गया।
