कितनी पढ़ी-लिखी हैं Sunetra Pawar, क्यों बन सकती हैं महाराष्ट्र की Deputy CM
Sunetra Pawar Educatioin : महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि अब अजित पवार के बाद राज्य का डिप्टी सीएम कौन होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की अगली उप मुख्यमंत्री बन सकती हैं।

कौन होगा महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम
अजित पवार के निधन के बाद अब महाराष्ट्र की सियासत में चर्चा होने लगी है कि अब राज्य का डिप्टी सीएम कौन बनेगा। सियासी गलियारों में चर्चा है कि दादा की पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी CM बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज शाम को इसको लेकर पार्टी के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और सुनील तटकरे ने सुनेत्रा से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि जल्द इसको लेकर एनसीपी लीडर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे।
कौन हैं सुनेत्रा पवार, जो बन सकती हैं महाराष्ट्र का डिप्टी CM
18 अक्टूबर 1963 को जन्मीं सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र ताकतवर राजनीतिक फैमिली पवार परिवार की बहू हैं। वह वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं। सांसद बनने से पहले वह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। सुनेत्रा ने वर्षों तक सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर काम किया है। 2010 में उन्होंने एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया (EFOI) की स्थापना की है। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बारामती से इलेक्शन भी लड़ा, लेकिन उनकी ननद सुप्रिया सुले ने उनको हरा दिया।
कितनी पढ़ी लिखी हैं सुनेत्रा पवार?
सुनेत्रा पवार एजुकेशन लेवल से भी स्ट्रोंग है। उन्होंने उन्होंने औरंगाबाद के मशहूर एसबी आर्ट एंड कामर्स कालेज से 1983 में B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स) किया है। यह कॉलेज डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से संबद्ध है।
क्यों सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम?
बता दें कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनना इसलिए जरूरी है कि इस समय एनसीपी (अजित गुट) के साथ महाराष्ट्र की जनता की साहनुभूति है। दूसरा सबसे बड़ा कारण यह भी है कि अजित पवार के जाने के बाद परिवार में इस समय राजनीतिक पद पर सिर्फ पत्नी ही हैं, जिन्हें राजनीति का अनुभवी हैं और राज्य सभा से सांसद है महाराष्ट्र से दिल्ली तक के राजनेताओं से उनका संपर्क है।
सुनेत्रा पवार को ब्यूटी विथ ब्रेन भी क्यों कहते?
सुनेत्रा पवार सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि वह एक बिजनेस वुमन भी हैं। वो बारामती टेक्साइल कंपनी की चेयरपर्सन भी हैं। जिस तरह से उन्होंने पर्यावरण के लिए काम किया है, इसके लिए उन्हें ग्रीन वॉरियर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह शैक्षणिक संस्थानों की ट्रस्टी भी हैं।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

