
Ajit Pawar Plane Crash: फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, फफक कर रो पड़े परिजन
मुंबई/बारामती: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के पार्थिव शरीर को आज उनके घर मुंबई में लाया गया।जैसे ही उनका शरीर घर पहुंचा, परिवार और परिजन फफक-फफक कर रो पड़े, और पूरा माहौल भावनात्मक और हृदयविदारक हो गया। यह दृश्य उन सभी के दर्द को बयां करता है, जिन्होंने इस हादसे में अपने अपनों को खोया।यह वीडियो दिखाता है कि हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि परिवारों और प्रियजनों के लिए गहरा नुकसान था।