क्या बेंगलुरु के बिजनेसमैन सीजे रॉय की मौत का केरल चुनाव से कोई कनेक्शन है? इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है. आईटी अधिकारी पिछले एक महीने से सीजे रॉय के हर ट्रांजैक्शन पर नजर रख रहे थे.
बेंगलुरु: बिजनेसमैन और कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की दुखद मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है. आईटी अधिकारियों की छापेमारी के बीच सीजे रॉय ने खुद को सीने में गोली मारकर अपनी जान दे दी. उनकी मौत की वजहों को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अब उनकी मौत का केरल से कनेक्शन होने की बातें भी सामने आ रही हैं. आने वाले अप्रैल महीने में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसी सनसनीखेज जानकारी मिल रही है कि सीजे रॉय इस चुनाव के लिए पैसों की मदद कर रहे थे.
केरल चुनाव की वजह से आईटी अधिकारियों की तलाशी
सीजे रॉय ने बेंगलुरु के अपने ऑफिस में पिस्तौल से खुद को गोली मारकर जान दे दी थी. केरल के आईटी अधिकारियों ने बेंगलुरु के लैंडफोर्ड ऑफिस पर छापा मारकर तलाशी ली थी. तीन दिनों से लगातार कॉन्फिडेंट ग्रुप के दफ्तरों और संपत्तियों पर केरल के आईटी अधिकारी छापेमारी और तलाशी कर रहे थे. यही टीम पिछले एक महीने से केरल में सीजे रॉय के कारोबार और पैसों के लेन-देन पर पूरी नजर रखे हुए थी. वजह यह थी कि आरोप लग रहे थे कि केरल चुनाव के लिए राजनीतिक नेता और पार्टियां सीजे रॉय से फंडिंग ले रही हैं. इसी वजह से केरल के आईटी अधिकारियों ने लगातार तलाशी अभियान शुरू किया था.
पिछले कुछ चुनावों में फंडिंग का शक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजनेसमैन सीजे रॉय ने पिछले कुछ चुनावों में राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को फंडिंग की थी. इसी वजह से इस बार के चुनाव में भी सीजे रॉय के जरिए फंडिंग की संभावनाओं की जानकारी आईटी अधिकारियों तक पहुंची थी. केरल और कर्नाटक राज्यों में आईटी अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच तेज कर दी थी.
दस्तावेजों में यह दर्ज है कि केरल में कॉन्फिडेंट ग्रुप द्वारा बनाए गए फ्लैट्स बहुत कम कीमत पर बेचे गए. इन फ्लैट्स को बाजार मूल्य से भी कम दाम पर बेचा गया था. केरल चुनाव नजदीक आते ही इस कदम ने शक पैदा कर दिया है. इसके अलावा, बिक्री के दौरान ज्यादातर पैसों का लेन-देन कैश में हुआ है. इससे भी आईटी अधिकारियों का शक बढ़ गया है. आईटी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या सीजे रॉय ने टैक्स बचाने के लिए नकद लेन-देन किया था और क्या इसके पीछे केरल चुनाव का भी कोई कनेक्शन था.
सीजे रॉय सुसाइड केस में क्या कर रही बेंगलुरु पुलिस
बिजनेसमैन सीजे रॉय की मौत के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने जांच तेज कर दी है. सीजे रॉय ने अपने ऑफिस के कमरे के अंदर एक राउंड गोली चलाई. रिपोर्ट में पता चला है कि उन्होंने बंदूक को सीने पर रखकर गोली मारी है. सीने के ऊपरी हिस्से की मांसपेशियां बिखरी नहीं हैं. इसका मतलब है कि उन्होंने बहुत करीब से गोली मारी है. गोली सीने के अंदर तक गई है. डॉक्टरों की रिपोर्ट बता रही है कि सीजे रॉय ने दाहिने हाथ में बंदूक पकड़कर उसे सीने पर रखकर गोली मारी. डॉक्टरों और FSL टीम ने शव की जांच कर रिपोर्ट तैयार की है.
जिस पिस्तौल से सीजे रॉय ने फायरिंग की, वह एक लाइसेंसी गन है. सीजे रॉय हमेशा यह पिस्तौल अपने पास रखते थे. एक अमीर बिजनेसमैन होने के नाते उन्होंने लाइसेंसी पिस्तौल ले रखी थी. उन्होंने NP बोर 0.25 पिस्तौल से खुद को गोली मारी. इस पिस्तौल को FSL को भेज दिया गया है. बेंगलुरु पुलिस इस बात की जांच तेज कर रही है कि सीजे रॉय किन-किन लोगों के संपर्क में थे, वे किसके साथ बिजनेस करते थे और हाल के दिनों में कौन-कौन लोग उनके संपर्क में थे.
