बेंगलुरु में एक महिला ने रोज़ की मारपीट से तंग आकर अपने शराबी पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुरुगेश (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पत्नी लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया है।

बेंगलुरु: शराब पीकर आकर परेशान करने वाले पति को चाकू से गोदकर मार डालने के आरोप में पत्नी को बोम्मनहल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान बेगुर मुख्य सड़क के होंगसंद्रा निवासी मुरुगेश (50) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि इस जुर्म के सिलसिले में पत्नी लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तालुक के रहने वाले मुरुगेश और लक्ष्मी करीब 15 साल से शहर में रह रहे थे। दंपति की तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और वे अलग रहती हैं। पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे। मुरुगेश को शराब की बहुत बुरी लत थी और वह रोज़ पीकर घर आता और पत्नी से मारपीट करता था। 

पत्नी ने पति को चाकू से गोदा

मंगलवार देर रात, वह बहुत ज्यादा शराब पीकर घर आया और हंगामा करने लगा, फिर उसने पत्नी के साथ मारपीट की। इससे गुस्सा होकर लक्ष्मी ने चाकू से मुरुगेश के पेट और सीने पर वार कर दिया। इसके चलते बहुत ज्यादा खून बह गया। झगड़े की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुरुगेश की पत्नी लक्ष्मी गिरफ्तार

इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर मामला दर्ज कर लिया है। पहले तो लक्ष्मी ने यह कहानी बनाई कि उसने खुद को छुरा मारा है। लेकिन जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की, तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। अब पुलिस ने लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। बोम्मनहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया है।