BMC: 18 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा मुंबई बीएमसी का बजट, कहां से मिलता है इतना पैसा?
BMC Budget 2026: बीएमसी चुनाव के चलते मुंबई इस वक्त सुर्खियों में है। देश के सबसे अमीर नगर निगम में शुमार बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) अपने बजट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। बीएमसी का सालाना बजट दुनिया के 18 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है।

कितना है बीएमसी का कुल बजट?
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बीएमसी का कुल बजट 8.50 अरब डॉलर यानी 74,427 करोड़ रुपये है। यह न सिर्फ भारत के कई राज्यों के बजट से अधिक है, बल्कि दुनिया के 18 छोटे-बड़े देशों की कुल जीडीपी से भी ज्यादा है। बीएमसी देश की सबसे अमीर नगर निगम मानी जाती है।
BMC का बजट इन देशों की GDP से भी ज्यादा
दुनिया में करीब 18 ऐसे देश हैं, जिनकी कुल जीडीपी 8.50 बिलियन डॉलर से भी कम है। इनमें बुरुंडी (3 बिलियन डॉलर) भूटान (3 बिलियन डॉलर), बेलीज (3.2 बिलियन डॉलर), अंडोरा (3.8 बिलियन डॉलर), अरूबा (4 बिलियन डॉलर), सूरीनाम और जिबूती (4.3 बिलियन डॉलर), सिएरा लियोन (4.5 बिलियन डॉलर), लाइबेरिया (4.7 बिलियन डॉलर), इस्वातिनी (5 बिलियन डॉलर), फिजी और फ्रेंच पोलेनेशिया (5.8 बिलियन डॉलर), साउथ सूडान (6.5 बिलियन डॉलर), कैमेन आइलैंड्स (6.6 बिलियन डॉलर), बारबाडोस (6.8 बिलियन डॉलर) मालदीव (लगभग 7.1 बिलियन डॉलर), लिंचेस्टीन (करीब 7.3 बिलियन डॉलर), बरमूडा (लगभग 8 बिलियन डॉलर) हैं।
बीएमसी के लिए कहां से आता है पैसा?
बीएमसी की कमाई का मुख्य जरिया प्रॉपर्टी टैक्स के अलावा पानी और सीवर टैक्स, बिल्डिंग परमिशन फीस, विज्ञापन से होने वाली कमाई, राज्य और केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता है। देश की आर्थिक राजधानी होने के चलते मुंबई से टैक्स के रूप में भारी रेवेन्यू जनरेट होता है।
2025-26: अब तक का सबसे बड़ा बीएमसी बजट
बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 में बीएमसी का कुल बजट 74,427 करोड़ रुपये है, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस बजट में पिछले साल की तुलना में 7410 करोड़ रुपये की रेवेन्यू बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कुल बजट का 10% हेल्थ सेक्टर पर होगा खर्च
बीएमसी ने बजट का करीब 10 प्रतिशत हिस्सा (7442 करोड़ रुपए) स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत ‘आरोग्य सेवा एपली दारी योजना’ के माध्यम से पूरे मुंबई में घर-घर स्वास्थ्य जांच शुरू करने की योजना बनाई गई है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

