बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कपल चाय पीने बाहर गया, तभी चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया। चोर 30 लाख से ज़्यादा के सोने-चांदी के गहने ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बेंगलुरु: चाय पीने के लिए कैफे जाने के मौके का फायदा उठाकर घर में रखे सोने-चांदी के गहने चुराने की घटना सामने आई है। जी हाँ, बेंगलुरु के एचआरबीआर लेआउट में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल रहता था। रिपोर्ट के मुताबिक, जब वे शाम को चाय पीने के लिए कैफे गए, तो उनके घर का ताला तोड़कर करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए गए।
घटना की पूरी जानकारी
यह चोरी एचआरबीआर लेआउट के दूसरे ब्लॉक में रहने वाले बालाजी जी (34) के तीसरी मंजिल के फ्लैट में हुई। यह वारदात शनिवार शाम 4:30 से 6:30 बजे के बीच हुई।यह सॉफ्टवेयर कपल घर पर ताला लगाकर पास के एक कैफे में चाय पीने गया था। जब वे शाम 6:30 बजे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो बेडरूम की अलमारियां खुली थीं और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
घर से करीब 250 ग्राम सोने के गहने, पूजा घर से 300 ग्राम चांदी का सामान और दूसरी कीमती चीजें चोरी हो गईं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। अपार्टमेंट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसके अलावा, चोरों की तलाश भी जारी है। बता दें कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 और 331 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
