- Home
- News
- Gold-Silver Crash Today: चांदी के रेट में 85000 रु. की भयंकर गिरावट, जानें 1 kg Silver का लेटेस्ट दाम
Gold-Silver Crash Today: चांदी के रेट में 85000 रु. की भयंकर गिरावट, जानें 1 kg Silver का लेटेस्ट दाम
30 जनवरी को को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दिखी। बीते 24 घंटे में चांदी के दाम करीब 85,000 रुपये टूट गए, जबकि सोने में भी 25000 रुपए तक की गिरावट देखी जा रही है। यह गिरावट ऐसे समय आई, जब चांदी 4.20 लाख और सोना 2 लाख तक पहुंच गया था।

MCX Silver Price Today: 24 घंटे में 85 हजार रुपये की गिरावट
शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे MCX पर मार्च वायदा के लिए 1 किलो चांदी की कीमत करीब 65,000 रुपये गिरकर 3,35,001 रुपये पर आ गई। इससे एक दिन पहले गुरुवार शाम को चांदी की कीमत बढ़कर 4,20,048 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। इस हिसाब से देखें तो महज 24 घंटे के अंदर चांदी के भाव में करीब 85,000 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
Gold Price Today: सोने में भी आई बड़ी गिरावट
सोने की कीमतों में भी शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार, 29 जनवरी को सोना अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 1,93,096 रुपये पर पहुंच गया था। लेकिन शुक्रवार को यह करीब 16,000 रुपये टूटकर 1,67,406 रुपये पर आ गया। इसका मतलब है कि 24 घंटे के दौरान सोने की कीमत में करीब 25,690 रुपये की गिरावट आई है।
Silver Record High: गुरुवार को चांदी ने बनाया ऑलटाइम हाई
वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी ने नया इतिहास रचा था। 29 जनवरी को चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार करते हुए 4,20,048 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। उस दिन चांदी करीब 34,000 रुपये चढ़ी थी।
Gold Record High: सोने ने भी ऐतहासिक ऊंचाई को छुआ
इसी तरह, 29 जनवरी को सोना भी 16,000 रुपये की तेजी के साथ 1,93,096 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि अब दोनों कीमती धातुओं में तेज गिरावट देखी गई है।
Gold Silver Price Fall Reason: अचानक क्यों गिरे दाम?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने और चांदी की कीमतों में आई यह बड़ी गिरावट मुख्य रूप से प्रॉफिट बुकिंग की वजह से है। पिछले कई दिनों से दोनों धातुओं में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी और रोज नए रिकॉर्ड बन रहे थे। चांदी ने कुछ ही हफ्तों में 3 लाख रुपये से 4 लाख रुपये का स्तर पार कर लिया था। वहीं सोने में भी मजबूत तेजी देखी गई थी। ऐसे में निवेशकों ने अपने मुनाफे को सुरक्षित करने के लिए बिकवाली शुरू कर दी।
Short Selling Impact: शॉर्ट सेलर्स की एंट्री से बढ़ी गिरावट
कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे ही सोने और चांदी में बिकवाली बढ़ी, वैसे ही शॉर्ट सेलर्स बाजार में एक्टिव हो गए। ट्रेडिंग के दौरान सिल्वर को बड़े पैमाने पर शॉर्ट किया गया, जिससे कीमतों पर और दबाव बना और गिरावट तेज हो गई।
International Market Effect: डॉलर मजबूत, मेटल्स कमजोर
इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी और अन्य कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट देखी गई। इसका असर भारत में MCX पर भी साफ नजर आया। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान से भी बाजार प्रभावित हुआ, जिसमें उन्होंने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की जगह अपने पसंदीदा व्यक्ति को लाने की बात कही। इससे डॉलर मजबूत हुआ और कुछ वैश्विक तनाव कम हुए, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

