Indonesia Plane Missing: अचानक गायब हुआ विमान, जानिए कब और कैसे हुआ हादसा
Indonesia Flight Lost Update: इंडोनेशिया में शनिवार को एक एयरक्राफ्ट अचानक लापता हो गया। इसमें 11 लोग सवार थे। ये एक रीजनल पैसेंजर एयरक्राफ्ट था, जो एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूटने बाद रडार से गायब हो गया। सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कौन सा एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार?
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय की प्रवक्ता एंडाह पूर्णमा सारी के अनुसार, ATR 42-500 टर्बोप्रॉप एयरक्राफ्ट, इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट की तरफ से ऑपरेट किया जा रहा था और योग्याकार्ता से साउथ सुलावेसी की राजधानी की ओर जा रहा था।
कहां और कब टूटा प्लेन का संपर्क?
विमान का आखिरी सिग्नल लोकल समय 1:17 बजे मारोस जिले के लियांग-लियांग क्षेत्र के पास पाया गया, जो पहाड़ी इलाका है और बुलुसराउंग नेशनल पार्क के पास है। एटीसी ने विमान को लैंडिंग एप्रोच ठीक करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद रेडियो संपर्क पूरी तरह टूट गया, जिसके चलते तुरंत इमरजेंसी डिस्टेस फेज घोषित कर दिया गया।
पहाड़ों में मलबा दिखने की खबर
सर्च ऑपरेशन के बीच राहत और चिंता दोनों बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। माउंट बुलुसराउंग पर ट्रेकिंग कर रहे कुछ हाइकर्स ने विमान के बिखरे हुए मलबे देखा, जिस पर इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट जैसा दिखने वाला लोगो दिखा। इस प्लेन के कुछ हिस्सो पर छोटी आग जलती हुई भी दिखी। उन्होंने इसकी जानकारी दी। इसकी आधिकारिक पुष्टि के लिए रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
एयरक्राफ्ट में कौन लोग थे?
अधिकारियों के मुताबिक विमान में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें 8 क्रू मेंबर्स और 3 पैसेंजर्स थे। बताया जा रहा है कि तीनों यात्री मरीन अफेयर्स एंड फिशरीज मिनिस्ट्री के अधिकारी थे। दक्षिण सुलावेसी के सैन्य कमांडर मेजर जनरल बांगुन नवोको ने बताया कि एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर, ड्रोन और ग्राउंड रेस्क्यू टीमें, मुश्किल पहाड़ी इलाकों में तैनात की गई हैं। हालांकि, मारोस और पांगकेप जिलों का दुर्गम और खड़ा इलाका राहत कार्य में बड़ी चुनौती बना हुआ है।
मौसम और इलाके ने बढ़ाई मुश्किल
हादसे के समय आसमान में बादल छाए थे, विजिबिलीट करीब 8 किलोमीटर थी। हालांकि, मौसम ज्यादा खराब नहीं था, लेकिन पहाड़ी ढलानों और घने जंगलों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन धीमा हो रहा है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।