मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वर्चुअल रूप से शुभकामनाएं दीं। पद्मश्री कैलाश खेर की प्रस्तुति आकर्षण रही।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में राज्य स्तरीय ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की और आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मार्च पास्ट के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग, श्री तुलसी राम सिलावट, श्री चेतन्य काश्यप, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री उदय प्रताप सिंह, राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, श्रीमती प्रतिमा बागरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
‘खेलो इंडिया’ की तर्ज पर आयोजित भव्य राज्य स्तरीय आयोजन
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘खेलो इंडिया’ की तर्ज पर आयोजित ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ एक अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल मध्यप्रदेश के युवाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। डॉ. मांडविया ने इस सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हार्दिक बधाई दी।
प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के माध्यम से राज्य स्तरीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के बुनियादी ढांचे, प्रशिक्षण और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करते हैं।
पद्मश्री कैलाश खेर की प्रस्तुति से संगीतमय हुआ शुभारंभ समारोह
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह को और यादगार बनाने के लिए सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी। उनके सुरों से तात्या टोपे स्टेडियम गूंज उठा और समारोह में मौजूद खिलाड़ियों व दर्शकों में नया उत्साह और ऊर्जा भर गई।


