मदुरै में YouTube वीडियो देखकर वजन घटाने के लिए वेंगारम (बोरेक्स) खाने से 19 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में उसकी जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मदुरै: वजन कम करने का दावा करने वाले एक YouTube वीडियो को देखकर बताई गई दवा खाने के बाद 19 साल की एक लड़की की दुखद मौत हो गई। यह घटना तमिलनाडु के मदुरै में हुई। मीनांबलपुरम की कॉलेज छात्रा कलैअरसी ने वजन घटाने के लिए वेंगारम (बोरेक्स) खरीदकर खा लिया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। 16 जनवरी को YouTube वीडियो देखकर छात्रा ने पास की एक दवा की दुकान से वेंगारम खरीदा था। अगले दिन सुबह इसे खाने के बाद उसे गंभीर उल्टी और दस्त होने लगे।

जब उसकी हालत गंभीर हो गई, तो परिवार वाले उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन 16 तारीख की शाम तक 19 साल की लड़की की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस मामले में लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।