ऑनलाइन ऑर्डर के साथ दरवाजे तक पहुंची मौत, फिर डिलिवरी बॉय ने जो किया वो हैरान कर देगा
तमिलनाडु से एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है, जहां देर रात किए गए एक छोटे से ऑनलाइन ऑर्डर की वजह से मौत महिला के दरवाजे तक आ पहुंची थी। हालांकि, ऐन वक्त पर डिलिवरी बॉय की सूझबूझ ने उस महिला की जान बचा ली। जानें, आखिर क्या है पूरा मामला?

देर रात चूहे मारने की दवा का ऑर्डर बना शक की वजह
इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी बॉय पूरी कहानी खुद बता रहा है। डिलीवरी बॉय के मुताबिक, देर रात एक महिला ने ब्लिंकिट ऐप के जरिए चूहे मारने वाली दवा (Rat Poison) ऑर्डर की। जब यह ऑर्डर कंपनी को मिला, तो उसे डिलीवर करने की जिम्मेदारी उसी डिलीवरी पार्टनर को दी गई। शुरुआत में यह एक सामान्य ऑर्डर जैसा ही था, लेकिन जब वह महिला के घर पहुंचा, तो हालात कुछ और ही थे।
घर पहुंचते ही दिखी महिला की परेशानी और आंसू
डिलीवरी बॉय ने बताया कि जब वह ऑर्डर डिलिवर करने उस पते पर पहुंचा तो वहां, उसने उस महिला को देखा, जो बेहद परेशान लग रही थी और रो रही थी। उसकी हालत देखकर डिलीवरी बॉय को कुछ शक हुआ कि इस दवा का इस्तेमाल किसी गलत उद्देश्य के लिए किया जा सकता है।
सूझ-बूझ दिखाते हुए डिलीवरी से किया इनकार
यहीं से उसने फैसला किया कि इस ऑर्डर को मजाक में नहीं लिया जा सकता। इसके बाद डिलीवरी बॉय ने महिला को चूहे मारने की दवा देने से साफ मना कर दिया और सामान अपने साथ वापस ले गया। जब महिला ने उससे वजह पूछी, तो उसने सीधे और साफ शब्दों में कहा कि उसे डर है कि महिला खुद को नुकसान पहुंचा सकती है। डिलीवरी बॉय ने महिला से कहा कि वह बहुत ज्यादा परेशान लग रही हैं और रो रही हैं, इसलिए वह यह दवा नहीं दे सकता। उसने यह भी कहा कि अगर जरूरत हो, तो महिला अगले दिन सुबह दोबारा इसे ऑर्डर कर सकती हैं।
डिलिवरी बॉय ने ऑर्डर से ज्यादा अहमियत इंसानियत को दी
महिला ने डिलीवरी बॉय से कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करने वाली है, लेकिन इसके बावजूद डिलीवरी बॉय ने रात में ऑर्डर देने से इनकार कर दिया। उसने इंसानियत को ऑर्डर से ऊपर रखा और चूहा मार दवा लेकर वहां से लौट गया। उसके इस एक फैसले ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय की जमकर तारीफ
डिलीवरी बॉय द्वारा शेयर किया गया वीडियो वायरल होते ही लोग उसकी तारीफ करने लगे। एक यूजर ने लिखा, यहां इंसान की जगह अगर कोई रोबोट होता तो बिना सोचे-समझे ऑर्डर डिलिवर कर देता।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “उसने एक ऑर्डर नहीं, बल्कि एक इंसान को देखा।”

