अबू धाबी में एक कार हादसे में मलयाली परिवार के 4 बच्चों की मौत हो गई। लिवा फेस्ट से लौटते समय हुए इस हादसे के बाद बच्चों को दुबई में दफनाया गया। अस्पताल में भर्ती घायल माता-पिता ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

अबू धाबी: अबू धाबी में एक कार हादसे में मारे गए मलयाली परिवार के चार बच्चों को दुबई में दफनाया गया। चारों को दुबई के अल खैसिस कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अस्पताल में इलाज करा रही बच्चों की मां रुखसाना की सेहत को देखते हुए, शवों को शेख शबूत मेडिकल सिटी लाया गया ताकि वह उन्हें देख सकें। अपनी प्यारी संतानों को मां की अंतिम विदाई देखकर वहां मौजूद लोग भी रो पड़े। परिवार को सांत्वना देने के लिए डायरेक्टर फैसल समेत सभी स्थानीय कर्मचारी अस्पताल पहुंचे थे। व्हीलचेयर पर अपने बच्चों को देखने आए पिता अब्दुल लतीफ को डायरेक्टर फैसल ने गले लगाकर दिलासा दिया।

दस साल की बेटी इज़्ज़ा ने भी माता-पिता के साथ अपने चारों भाइयों को आखिरी बार चूमा। भारी भीड़ की मौजूदगी में खैसिस कब्रिस्तान में चारों को दफनाया गया। चारों को अगल-बगल की कब्रों में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हादसे की खबर सुनकर रुखसाना की मां शाहिदा, उनकी बहन और भाई भी घर से पहुंच गए थे। अबू धाबी के शेख शबूत मेडिकल सिटी में इलाज करा रहे अब्दुल लतीफ ने दुबई पहुंचकर अपने बच्चों को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इमरजेंसी सर्जरी के बाद इलाज करा रहीं रुखसाना ने अबू धाबी के अस्पताल से ही अपने बच्चों को अंतिम विदाई दी।

लिवा फेस्ट से लौटते समय हुआ हादसा

कोझिकोड के रहने वाले और कारोबारी अब्दुल लतीफ और उनके परिवार की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार बच्चों और एक घरेलू सहायिका समेत पांच लोगों की मौत हो गई। लिवा फेस्ट से लौटते समय हुए इस हादसे ने परिवार की दुनिया ही उजाड़ दी। मौके पर ही तीन बच्चों और घरेलू सहायिका की मौत हो गई थी। अबू धाबी से लौटते समय उनकी निसान पेट्रोल कार हादसे का शिकार हो गई। मरने वालों में अब्दुल लतीफ के बच्चे अशस (14), अम्मार (12), अयाश (5) और घरेलू सहायिका, मलप्पुरम चमरावट्टम की रहने वाली बुशरा शामिल हैं।

बाद में, इलाज करा रहे चौथे बच्चे, अज़ाम बिन अब्दुल्लतीफ (7) की भी पिछले दिन मौत हो गई। दुबई में रियल एस्टेट का काम करने वाले अब्दुल लतीफ और उनका परिवार लिवा फेस्टिवल के रोमांचक नज़ारे देखकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसा सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुआ। बेकाबू गाड़ी सड़क के डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गई। वहीं, मृत घरेलू सहायिका बुशरा का शव उनके घर भेज दिया गया है।