Budget 2026: लो आ गई बजट की तारीख, पहली बार रविवार को पेश होगा संसदीय बजट
बजट 2026 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) ने बुधवार 7 जनवरी को संसद के आने वाले बजट सत्र की मुख्य तारीखों को मंजूरी दे दी। बजट संबंधी सभी तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं।

सूत्रों के अनुसार, संसद कैलेंडर के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी रविवार को यूनियन बजट 2026-27 पेश करेंगी। इसके साथ ही यह हाल के समय में पहली बार होगा जब यूनियन बजट रविवार को पेश किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, संसद के संयुक्त सत्र में 28 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, जिससे बजट सेशन की शुरुआत होगी। इकोनॉमिक सर्वे 29 जनवरी को संसद में पेश किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि संसद के बजट सत्र का पहला हिस्सा 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि सेशन का दूसरा हिस्सा 9 मार्च से 2 अप्रैल के बीच होगा।
बता दें कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार अपना नौवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी, जो आजादी के बाद 88वां बजट होगा। 2017 से सरकार ने 28 फरवरी की पुरानी परंपरा को बदलकर 1 फरवरी को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करने की प्रथा अपनाई है।
यह बदलाव सबसे पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में लागू किया गया था, जिसका मकसद नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही बजट प्रस्तावों को तेजी से लागू करना था। हालांकि, वीकेंड पर बजट पेश करना कोई नई बात नहीं होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 का बजट शनिवार को पेश किया था, जबकि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 और 2016 के केंद्रीय बजट 28 फरवरी को पेश किए थे और इन दोनों तारीखों पर शनिवार ही था।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 9 केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बनकर इतिहास भी रचेंगी। इसके साथ ही भारत के सबसे लंबे समय तक काम करने वाले वित्त मंत्रियों में उनकी स्थिति और मजबूत होगी।
1 फरवरी 2026 को बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने दो कार्यकालों में कुल 10 बजट पेश किए थे। देसाई ने 1959 से 1964 के बीच 6, और 1967 और 1969 के बीच 4 बार बजट पेश किया था।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।