मकर संक्रांति से एक दिन पहले गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यूपी, बिहार और नेपाल से लाखों भक्तों ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी और गोसेवा की।

गोरखपुर। मकर संक्रांति का मुख्य पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा, लेकिन इससे एक दिन पहले बुधवार को ही गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी अर्पित करने के लिए भोर से ही मंदिर परिसर और बाहर तक लंबी कतारें लग गईं।

लाखों श्रद्धालुओं ने मुख्य पर्व से पहले ही बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में मकर संक्रांति के पुण्य काल में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित करेंगे।

मंगलवार रात से ही मंदिर परिसर में डटे श्रद्धालु

बाबा गोरखनाथ के दरबार में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं ने मंगलवार रात से ही मंदिर परिसर में डेरा डालना शुरू कर दिया था। बुधवार भोर में जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, खिचड़ी अर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच पूरा मंदिर परिसर “जय बाबा गोरखनाथ” के जयकारों से गूंज उठा।

यूपी, बिहार और नेपाल से पहुंचे श्रद्धालु

सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना लेकर उत्तर प्रदेश, पड़ोसी राज्य बिहार और मित्र राष्ट्र नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर गुरु गोरखनाथ को श्रद्धा की खिचड़ी निवेदित की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया और ब्रह्मलीन महंत बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

सुरक्षा, बैरिकेडिंग और भंडारे की समुचित व्यवस्था

श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए थे और बैरिकेडिंग की गई थी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंगलवार रात से ही गोरखनाथ मंदिर में प्रवास कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने मंगलवार रात और बुधवार सुबह मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सीएम योगी ने की गोसेवा, बच्चों को दिया आशीर्वाद

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह मंदिर की गोशाला पहुंचकर गोसेवा की। उन्होंने गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और गोशाला कर्मियों को समुचित देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ आए बच्चों को दुलारते हुए आशीर्वाद दिया और चॉकलेट भेंट की।