कौन हैं अयोध्या के कमिश्नर प्रशांत सिंह? इस्तीफा देकर पत्नी को रोते हुए बताई वजह
UP NEWS : उत्तर प्रदेश में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का विवाद इतना गहरा गया है कि इसकी वजह से टॉप रैंक के अफसर नौकरी से इस्तीफा देने लगे हैं। पहले बरेली डीएम अलंकार अग्निहोत्री और अब अयोध्या में जीएसटी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने इस्तीफा दिया है।

बरेली डीएम के बाद एक और अफसर का इस्तीफा
प्रयागराज के माघ मेला प्रशासन और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का विवाद अब उत्तर प्रदेश सरकार और ब्यूरोक्रेसी तक पहुंच गया है। एक के बाद एक बड़े अधिकारी रिजाइन कर रहे हैं। बरेली डीएम के बाद अब अयोध्या में GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने इस्तीफा दिया है। लेकिन उन्होंने सीएम योगी के समर्थन में यह कदम उठाया है।
‘’मैं योगी जी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता''
प्रशांत कुमार सिंह ने राज्यपाल को दो पन्नों का इस्तीफा भेजने के बाद एक्स पर बयान जारी करते हुए इसकी वजह भी बाताई है। उन्होंने कहा-वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समर्थन में इस्तीफा दे रहे हैं। जिस राज्य का नमक नमक खाता हूं और जहां से मुझे वेतन मिलता है, मैं उसका पक्षधर हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए मुख्यमंत्री हैं और उनका अपमान मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं।
फूट-फूटकर रोते हुए पत्नी की बताई इस्तीफे की वजह
अयोध्या जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने इस्तीफा देने के बाद अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए। उन्होंने भावुक होकर पत्नी को बताया कि सीएम योगी के समर्थन में मैंने इस्तीफा दे दिया है।
प्रशांत कुमार सिंह कहा मैं गद्दारी नहीं करता..
प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि आगे कहा कि शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री योगी पर जो अभद्र टिप्पणी वह उससे दुखी हैं। पिछले तीन से इसको लेकर तनाव में हैं, ठीक से नींद तक नहीं आ रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से यूजीसी के नाम पर राजनीति की जा रही है उसको लेकर भी वह मानसिक रूप से परेशान हैं।
26 जनवरी को बरेली डीएम ने दिया इस्तीफा
बता दें कि प्रशांत कुमार सिंह से पहले 26 जनवरी को बरेली डीएम अलंकार अग्निहोत्री ने सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश में 'ब्राह्मण विरोधी अभियान' चलने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रयागराज में माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

