UP में फार्मर रजिस्ट्री अभियान तेज़ी से बढ़ रहा है। अब तक 60% से अधिक किसानों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 90 दिनों में शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री और पीएम किसान लाभार्थियों की फार्मर आईडी अनिवार्य की गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री (किसान पंजीकरण) को लेकर व्यापक अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में कुल 2,88,70,495 किसानों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष अब तक 60 प्रतिशत से अधिक यानी 1,75,30,760 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। यह प्रगति किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
बस्ती जिला सबसे आगे, टॉप-10 में कई जनपद शामिल
फार्मर रजिस्ट्री के मामले में बस्ती जिला सबसे आगे है, जहां 81.49 प्रतिशत किसानों का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है। इसके बाद गाजियाबाद (80.34%), रामपुर (80.32%), सीतापुर (79.73%), फिरोजाबाद (79.59%), प्रतापगढ़ (75.65%), बिजनौर (74.98%), जौनपुर (72.84%), पीलीभीत (72.04%) और औरैया (71.45%) टॉप-10 जनपदों में शामिल हैं। इन जिलों की प्रगति अन्य जिलों के लिए उदाहरण बन रही है।
90 दिनों में 100 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने आगामी 90 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य तय किया है। निर्देशों के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों की फार्मर आईडी 15 अप्रैल 2026 तक अनिवार्य रूप से बनवाई जाएगी।
फार्मर आईडी हर किसान के लिए अनिवार्य: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए हर किसान की फार्मर आईडी होना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फार्मर आईडी बनाने का कार्य और अधिक सघनता से किया जाए। इस अभियान की प्रतिदिन समीक्षा, कार्ययोजना तैयार करने और तय समयसीमा में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारियों को भी फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति पर रोजाना निगरानी रखने को कहा गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सत्यापन अभियान सफल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में चलाए गए विशेष सत्यापन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। अब तक प्रदेश में 2,48,30,499 पीएम किसान लाभार्थियों का सत्यापन पूरा किया जा चुका है। इससे योजना के लाभ सही किसानों तक पहुंचाने में मदद मिली है।
कई जिलों को मिला जिला स्तरीय वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
सत्यापन अभियान के दौरान अम्बेडकर नगर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, बागपत, महराजगंज, मिर्जापुर, हरदोई, अयोध्या, बलिया, भदोही और सिद्धार्थनगर सहित कई जिलों को जिला स्तरीय वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। इस अभियान से पात्र किसानों को समय पर लाभ सुनिश्चित हुआ है और अपात्र लाभार्थियों को योजना से बाहर करने में प्रशासन को सफलता मिली है।


