सार

अमेरिका सोफिया केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में 4-6, 6-2, 6-2 से जीत हासिल कर करियर का पहला खिताब अपने नाम किया। यह केनिन का पहला ग्रैडस्लैम फाइनल था। 

नई दिल्ली. अमेरिका सोफिया केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में 4-6, 6-2, 6-2 से जीत हासिल कर करियर का पहला खिताब अपने नाम किया। यह केनिन का पहला ग्रैडस्लैम फाइनल था। उन्होंने वर्ल्ड की 32वें नंबर की खिलाड़ी गारबिन मुगुरुजा को मात देकर यह खिताब जीता। मुरुगुजा इससे पहले 2 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। रूस की मारिया शारापोवा के बाद केनिन ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली दूसरी सबसे छोटी खिलाड़ी बनी हैं। शारापोवा ने यह खिताब 20 साल की उम्र में जीता था। 

सेरेना को पछाड़ बनी नंबर एक अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी 
इस जीत के साथ केनिन WTA रैंकिंग में पहली बार टॉप 10 में पहुंची हैं। फाइनल जीतने के बाद उन्हें सातवां पायदान मिला है। जबकि सेरेना विलियम्स इस रैंकिंग में 10 वें पायदान पर काबिज हैं। 18वीं बार किसी अमेरिकी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है। 

मैच जीतने के बाद केनिन ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें यह टूर्नामेंट पसंद है। वो अगले साल फिर आने की कोशिश करेंगी। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों सहित अपनी टीम और माता पिता का शुक्रिया भी अदा किया। केनिन ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि वो भी उन्हें देख रही होंगी उनको भी शुक्रिया और प्यार।