सार
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा सहित 32 ओलंपिक विजेताओं को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के दो अधिकारियों के साथ 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए लाल किले पर आमंत्रित किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क : 15 अगस्त को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है। लाल किले पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में भारत के पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) समेत 32 ओलंपिक विजेताओं को बुलाया गया है। इसके साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के दो अधिकारियों को भी रेड फोर्ट में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
लाल किले के प्राचीर के सामने ज्ञान पथ की शोभा बढ़ाने के लिए लगभग 240 ओलंपियन, सहयोगी स्टाफ, साई और खेल महासंघ के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। बता दें कि भारत ने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुल 7 पदक - 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी एथलीट्स से मिलकर उनको सम्मानित करेंगे।
15 अगस्त को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है। देशभक्ति के जज्बे से पूरा देश झूम उठा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों, सशस्त्र बलों और आम जनता द्वारा देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य आयोजन दिल्ली के लाल पर हो रहा है, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें- 75th Independence day: पीएम मोदी ने लाल किला पर किया ध्वजारोहण, हुई पुष्पवर्षा
साहस और बहादुरी के लिए इन 6 जवानों को मिला शौर्य चक्र, जानें किस ऑपरेशन को इन्होंने दिया था अंजाम