सार
फ्रेंच क्लब (French Club PSG) ने घोषणा की है कि बार्सिलोना (Barcelona) छोड़ने के बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 2 साल के लिए उनके साथ करार किया है। मेसी ने पिछले हफ्ते ही 21 साल बाद अपनी पहली टीम बार्सिलोना को छोड़ा था।
स्पोर्ट्स डेस्क : अर्जेंटीना के फारवर्ड लियोनेल मेसी, जिन्होंने पिछले हफ्ते 21 साल बाद बार्सिलोना टीम को छोड़ दिया था, अब उन्होंने पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ दो साल का अनुबंध (एक अतिरिक्त साल के ऑप्शन के साथ) किया है। फ्रेंच क्लब ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। बताया जा रहा है कि 34 वर्षीय मेसी, 30 नंबर की जर्सी पहनेंगे, जो उनके पास बार्का में अपने करियर शुरू करने के समय था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका करार टैक्स के बाद 3.5 करोड़ डॉलर प्रति वर्ष का है। पीएसजी ने बुधवार को सुबह 11:00 बजे (0900 जीएमटी) उन्हें बुलाया है।
क्लब की वेबसाइट पर एक बयान में महान फुटबॉलर मेसी ने कहा, 'मैं पेरिस सेंट-जर्मेन में अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। क्लब के बारे में सब कुछ मेरी फुटबॉल महत्वाकांक्षाओं से मेल खाता है। मैं क्लब और फैंस के लिए कुछ खास बनाने में मदद करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं, और मैं पार्क डेस प्रिंसेस में पिच पर कदम रखने के लिए उत्सुक हूं।' बता दें कि मेसी का मंगलवार को फ्रांस की राजधानी में पहुंचने पर पीएसजी प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया था।
लियोनल मेसी ने रविवार को स्पैनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ दिया। मेसी, बार्सिलोना क्लब के साथ 21 सालों तक जुड़े रहे। क्लब को छोड़ते हुए मेसी भावुक हो गए और उनके आंसू निकल आए। मेसी ने कहा था कि 'मैंने इस क्लब के लिए पहले दिन से आखिरी तक सब कुछ दिया। मैंने कभी अलविदा कहने की कल्पना नहीं की थी।' उन्होंने बार्सिलोना के लिए 778 मैचों में 672 गोल का रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि मेसी ने 13 साल की उम्र में बार्का में शामिल होने के बाद कैंप नोउ में 35 ट्राफियां जीतीं। जिसमें चार चैंपियंस लीग और 10 ला लीगा खिताब शामिल हैं।
ये भी पढे़ं- मेसी ने की थी 4910 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी डील, 672 गोल कर बनाया रिकॉर्ड, जानें कैसा था बार्सिलोना के साथ सफर
रेसलिंग फेडरेशन ने विनेश फोगाट को किया सस्पेंड, Tokyo Olympics में लगा था अनुशासनहीनता का आरोप
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर ने जीता दिल, पिता को मेडल पहनाकर लग गया उनके गले