सार

Asian Games 2022: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: चीन (China) के वुहान से निकला कोरोनावायरस (coronavirus) एक बार फिर चाइना में तेजी से पैर पसार रहा है और रोजाना इसके हजारों मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते एशिया की ओलंपिक काउंसिल ने 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2022) के आयोजन को स्थगित कर दिया है, जो इस साल 10 से 25 सितंबर के बीच चाइना में खेले जाने वाला था। हालांकि, अभी तक नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि चीन में पिछले कुछ समय से कोरोनावायरस केसों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। जिसके चलते कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है, तो वहीं कुछ बड़े इवेंट्स स्थगित करने पड़े हैं।

2023 तक के लिए स्थगित किए गए एशियन गेम्स
19वें एशियन गेम्स को 2023 तक के लिए स्थगित किया गया है। फिलहाल इसकी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसके अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की उम्मीद है। चीनी स्टेट मीडिया ने एशियन गेम स्थगित होने की खबर को कन्फर्म भी किया। हालांकि, इसके पीछे की वजह नहीं बताई गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- कौन है गोली की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक? कभी पिता लगाते थे सब्जी का ठेला

IPL से टेस्ट तक जब क्रिकेट मैदान को लोगों ने बनाया इजहार-ए-इश्क, इन 5 लोगों को मैच के दौरान मिला हफसफर