Manoj Kumar | Published : Dec 18 2022, 06:15 PM IST / Updated: Dec 18 2022, 11:46 PM IST
FIFA World Cup 2022: फ्रांस को 4-2 से हराकर अर्जेंटीना ने जीता खिताब, मेसी का चल गया जादू
FIFA World Cup 2022: फ्रांस को 4-2 से हराकर अर्जेंटीना ने जीता खिताब, मेसी का चल गया जादू
सार
FIFA World Cup 2022 Final Argentina V/S France Updates. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और दोनों टीमों ने पूरे दमखम के साथ मैच खेला। अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनाल्टी के जरिए 4-2 से हरा दिया है और फीफा वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी है। पहले हाफ में अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में एमबापे ने दनादन 2 गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दो बार एक्स्ट्रा टाइम दिया गया जिसके बाद फिर दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया और मैच 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया। फिर मैच का फैसला पेनाल्टी के जरिए तय किया गया जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। 36 साल के बाद अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप जीता है।
Share this Liveblog
FB
TW
Linkdin
Email
11:46 PM (IST) Dec 18
मेसी-एमबापे में कड़ा मुकाबला
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना की टीम ने जीत लिया है लेकिन गोल करने के मामले में फ्रांस के कलियन एमबापे आगे निकल चुके हैं। पहले 3 गोल के अलावा पेनाल्टी में 1 गोल करके वे फाइनल में 4 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं वहीं मेसी ने फाइनल में 3 गोल किए हैं।
11:29 PM (IST) Dec 18
पेनाल्टी के जरिए 4-2 से जीता अर्जेंटीना
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना की टीम ने जीत लिया। पूरे 90 मिनट के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद दो बार टाइम दिया गया तब दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर हो गईं। इसके बाद मैच का रिजल्ट पेनाल्टी के जरिेए निकाला गया और पेनाल्टी में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया है। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है।
11:09 PM (IST) Dec 18
एक्स्ट्रा टाइम में फ्रांस को मिला पेनाल्टी
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में एमबापे ने गजब कर दिया और फाइनल में तीसरा गोल कर दिया है। अभी दोनों टीमों 3-3 की बराबरी पर हैं।
11:01 PM (IST) Dec 18
अर्जेंटीना 3-2 से आगे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में लियोनेल मेसी ने शानदार गोल किया और अर्जेंटीना को मैच में आगे कर दिया।
10:56 PM (IST) Dec 18
10-10 मिनट का दिया एक्स्ट्रा टाइम
फीफा वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में फ्रांस व अर्जेंटीना की टीमें एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी 2-2 गोल की बराबरी पर हैं। अब मैच का फैसला पेनाल्टी से होने जा रहा है।
10:37 PM (IST) Dec 18
2-2 से बराबरी पर मैच
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबले एक्स्ट्रा टाइम के साथ खत्म होगा। 90 प्लस 8 मिनट में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं।
10:16 PM (IST) Dec 18
पेनाल्टी के 97 सेकेंड के बाद दूसरा गोल
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस के एमबापे ने कमाल कर दिया है और 100 सेकेंड के भीतर दो गोल करके मुकाबला बराबरी पर ला दिया है।
10:08 PM (IST) Dec 18
70वें मिनट में फ्रांस का हमला नाकाम
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे चल रही है। वहीं 70वें मिनट में फ्रांस के एमबापे ने हमला किया लेकिन बाल गोल पोस्ट के उपर से निकल गई।
09:45 PM (IST) Dec 18
दूसरे हाफ का खेल जारी
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच के 51 मिनट पूरे हो चुके हैं और अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे है। अर्जेंटीना ने 48वें मिनट में चांस बनाया लेकिन गोल नहीं हो पाया।
09:24 PM (IST) Dec 18
अर्जेंटीना के जीतने के चांस बढ़े
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मेसी और उनकी टीम गोल पर निशाना दाग रही है वहीं फ्रांस की टीम सिर्फ लियोनेल मेसी को टार्गेट कर रही है। 45 मिनट के गेम में पांच बार फ्रांस के प्लेयर मेसी से डायरेक्ट भिड़े हैं। जबकि अर्जेंटीना की टीम 2-0 से मैच में आगे है।
09:09 PM (IST) Dec 18
अर्जेंटीना ने किया दूसरा गोल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ दूसरा गोल दाग दिया है। यह गोल लियोनेल मेसी ने असिस्ट किया और मैराडोना का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
08:59 PM (IST) Dec 18
मेसी को लगी चोट
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ पहला गोल दागने के बाद लियोनेल मेसी और फ्रांस के हर्नांडेज टकरा गए जिससे मेसी के कान में चोट लग गई है। लेकिन वे मैच खेल रहे हैं। मेसी पर फ्रांस के खिलाड़ी अटैक कर रहे हैं।
08:54 PM (IST) Dec 18
लियोनेल मेसी ने किया कमाल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले का पहला गोल पेनाल्टी के माध्यम से लियोनेल मेसी ने कर दिया है। अर्जेंटीना की टीम 1-0 से आगे हो गई है।
08:51 PM (IST) Dec 18
फ्री किक को गोल नहीं कर पाया फ्रांस
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के 20वें मिनट में फ्रांस को गोल करने का मौका मिला लेकिन वे फ्री किक को हेडर के जरिए गोल में तब्दील नहीं कर पाए।
08:43 PM (IST) Dec 18
शुरूआत के 10 मिनट कैसे रहे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस का गोलकीपर पहले 10 मिनट में ही घायल हो गया। कुछ देर तक इलाज हुआ फिर मैच शुरू हो गया है। अर्जेंटीना की टीम लगातार अटैक कर रही है।
08:39 PM (IST) Dec 18
अर्जेटीना का पहला हमला रोका
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना का पहला हमला फ्रांंस ने रोक दिया है।
08:32 PM (IST) Dec 18
दुनिया के हीरो का फाइनल लुक
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल कुछ ही मिनटों में शुरू होने जा रहा है। फाइनल से पहले मेसी कैसे दिख रहे हैं आप भी देखें।
08:24 PM (IST) Dec 18
फुटबाल का मैजिक देखिए
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल शुरू होने वाला है और वहां का माहौल दिलचस्प बन गया है।
08:22 PM (IST) Dec 18
गोल्डेन बूट के दावेदार एमबापे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच शुरू होगा। गोल्डेन बूट की बात करें तो लियोनेल मेसी और एमबोपे के गोल 5-5 बराबर हैं। लेकिन टेक्नीकली डिफरेंस यह है कि मेसी ने 3 पेनाल्टी के साथ 5 गोल किए हैं। एमबापे ने बिना पेनाल्टी 5 गोल किए हैं। मेसी ने 3 गोल असिस्ट किए हैं। फ्रांस के एमबापे ने 2 गोल असिस्ट किए हैं।
08:04 PM (IST) Dec 18
क्लीयर हुआ फाइनल खेलेंगे मेसी
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी फाइनल खेलेंगे यह तय हो गया है। मैच कुछ देर में ही शुरू होने वाला है। लियोनेल मेसी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है और इससे यह साफ हो गया है कि वे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। 26 मैच के साथ वे जर्मनी के लोथा मथेउस को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप के 25 मैच खेले थे।