फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना की टीम ने जीत लिया है लेकिन गोल करने के मामले में फ्रांस के कलियन एमबापे आगे निकल चुके हैं। पहले 3 गोल के अलावा पेनाल्टी में 1 गोल करके वे फाइनल में 4 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं वहीं मेसी ने फाइनल में 3 गोल किए हैं।