सार

जोकोविच को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था। इसके बाद उनके और ऑस्ट्रेलियन सरकार के बीच कानूनी लड़ाई भी लड़ी गई थी। हालांकि इस लड़ाई में जोकोविच को हार का मुंह देखना पड़ा था। टूर्नामेंट में भाग लिए बिना ही उन्हें वापस सर्बिया भेज दिया गया था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) नहीं ली है। अपने इसी हठ के चलते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में भाग लेने से रोक दिया गया था। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि उन्हें फ्रेंच ओपन में खेलने दिया जाएगा या नहीं। 

टीकाकरण नियमों में ढील दे रहा है फ्रांस 

फ्रांस इस महीने के अंत में अपने टीकाकरण नियमों में ढील दे रहा है। इसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि नोवाक जोकोविच के लिए इस साल के फ्रेंच ओपन में लेने की संभावना बन सकती है। हालांकि फ्रांसीसी सरकार ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा है वैक्सीन नहीं लेने वाले खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में खेल पाएंगे। 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच से लेकर विजेता टीम को मिलने वाली राशि तक, जानें- महिला विश्व कप से जुड़ी हर अहम जानकारी

फ्रांस के प्रधान मंत्री जीन कास्टेक्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि लोगों को अब 14 मार्च से खेल स्टेडियमों और रेस्तरां जैसे स्थानों तक पहुंचने के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का प्रमाण नहीं दिखाना होगा। इसका मतलब है कि ये है कि जोकोविच को मई में रोलांड गैरोस में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी जा सकती है। 

जीन कास्टेक्स ने आगे कहा, "हमारे सामूहिक प्रयासों की बदौलत स्थिति में सुधार हो रहा है। उपायों में ढील के एक नए चरण के लिए शर्तें पूरी की गई हैं। सोमवार 14 मार्च से हम टीकाकरण पास के आवेदन को जहां कहीं भी लागू होगा, उसे निलंबित कर देंगे।" 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: टेस्ट क्रिकेट में कोहली के 8,000 रन पूरे, जानें विराट से पहले कौन-कौन से भारतीय पहुंचे इस मुकाम तक

ऑस्ट्रेलिया में हुई थी जोकोविच की फजीहत 

जोकोविच को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था। इसके बाद उनके और ऑस्ट्रेलियन सरकार के बीच कानूनी लड़ाई भी लड़ी गई थी। हालांकि इस लड़ाई में जोकोविच को हार का मुंह देखना पड़ा था। टूर्नामेंट में भाग लिए बिना ही उन्हें वापस सर्बिया भेज दिया गया था। 

जोकोविच के तेवर साफ 

जोकोविच ने पिछले महीने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर उन्हें टीके लगवाने की जरूरत होती है तो वे आगामी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में भी भाग नहीं लेने को तैयार हैं। जोकोविच ने दो बार फ्रेंच ओपन जीता है और वे अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: 100वें टेस्ट में कोच द्रविड़ ने सौंपी विराट को स्पेशल कैप, पत्नी अनुष्का की मौजूदगी में कही ये बात

क्रिकेट जगत में शोक: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Rodney Marsh की मौत, हार्ट अटैक ने ली जान

कप्तानी से छोड़ने के बाद भी रोहित जितनी सैलरी पाएंगे विराट कोहली, हार्दिक की तनख़्वाह में 4 करोड़ की गिरावट