सार

Indian grandmaster Viswanathan Anand : विश्वनाथन आनंद ने जारी नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand ) ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट (Norway chess 2022) में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए क्लासिकल वर्ग में बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव को हराकर हासिल कर ली है। बुधवार की देर रात दूसरे दौर के बाद 52 वर्षीय आनंद ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 36 चालों में रौंदकर दो में से दो में जगह बनाई।

इससे पहले भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ब्लिट्ज इवेंट में चौथे स्थान पर रहने के बाद फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव पर जीत के साथ क्लासिकल इवेंट की शुरुआत की थी। उन्होंने विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को 7वें दौर में हराकर चौथा स्थान हासिल किया था। वहीं, उन्होंने चौथे दौर में नीदरलैंड्स के अनीश गिरि और नौवें दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने हराया। 

10-खिलाड़ियों की प्रतियोगिता के दूसरे दौर में अन्य खेलों में, वाचिएर-लाग्रेव ने शखरियार मामेदयारोव को हराया और तैमूर रादजाबोव ने नॉर्वेजियन जीएम आर्यन तारी से बेहतर प्रदर्शन किया।
डच जीएम अनीश गिरी और वांग हाओ के बीच खेल ड्रा रहा।

बता दें कि नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता में प्रत्येक राउंड में, खिलाड़ियों के पास 40 चालों के बाद 10 सेकंड की वृद्धि के साथ खेल को पूरा करने के लिए 120 मिनट दिया जा रहा है। इस आयोजन में कुल 2.06 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि दी जाएगी। जिसमें विजेता को 750,000 एनओके (लगभग 61.88 लाख रुपए) मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें

देखें दीपक और जया की मेहंदी की तस्वीरें, नीले रंग की ड्रेस में गजब की खूबसूरत लग रही क्रिकेटर की दुल्हनिया