सार

बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने अपनी पत्नी और रेसलर संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) के साथ अपने मेडल को शेयर किया। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और संगीता के नाम एक खास मैसेज लिखा। 

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सभी एथलीट्स अपने अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं।  पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग कुश्ती (men's freestyle 65kg category wrestling) में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया भी अपने घर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और रेसलर संगीता फोगाट के साथ अपने मेडल को शेयर किया। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और संगीता के नाम एक खास मैसेज लिखा। आइए आपको भी दिखाते हैं, दोनों की ये फोटो...

View post on Instagram
 

हाल ही में बजरंग पूनिया ने जो फोटो शेयर की है, उसमें बजरंग और संगीता मेडल को हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए बजरंग ने लिखा कि 'आखिर में इसे अपने बेटर हाफ के साथ शेयर कर रहा हूं यह उसका नैतिक समर्थन और प्यार है जो मुझे आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा देता है।'

पिछले साल ही हुई थी शादी
बता दें कि बजरंग पूनिया की तरह उनकी पत्नी संगीता फोगाट भी इंटरनेशनल पहलवान है। पिछले साल 25 नवंबर को ही दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं। अपनी अन्य बहनों की तरह संगीता ने भी अपनी शादी में 7 की जगह 8 फेरे लिए और यह 8वां फेरा 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' के नाम रहा। शादी के बाद से ही बजरंग ओलंपिक की तैयारियों में व्यस्त हो गए। बता दें कि पहले दोनों टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद शादी करने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस के चलते टोक्यो ओलंपिक 1 साल स्थगित हो गया, जिसके चलते उन्होंने नवंबर 2020 में शादी करने का फैसला किया था।

13 अगस्त को होगा पूनिया का सम्मान
बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक्स में कजाकिस्तान के नियाज बेकोव को 8-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। उनकी जीत के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें ढाई करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि, सरकारी नौकरी और 50% डिस्काउंट के साथ एक प्लॉट देने का वादा किया है। बजरंग पूनिया को 13 अगस्त को पंचकूला में सम्मानित किया जाएगा, जहां उन्हें यह राशि दी जाएगी।

ये भी पढे़ं- ओलंपिक मेडलिस्ट का जोरदार स्वागत: Lovlina Borgohain को रिसीव करने पहुंचे असम के सीएम, शॉल पहनाकर किया सम्मान

ममता की छांव में: हॉकी कैप्टन ने मां को पहनाया Olympic मेडल और फिर सुकून से गोद में ली नींद

Tokyo Olympics में Neeraj Chopra के नाम दर्ज हुआ एक और गर्व करने वाला रिकॉर्ड