सार

नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर दुनिया के उन की शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल है जो जनवरी में आस्ट्रेलिया में होने वाले नये एटीपी कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सर्जरी के बाद वापसी कर रहे एंडी मरे भी इसमें शिरकत करेंगे।

सिडनी. नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर दुनिया के उन की शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल है जो जनवरी में आस्ट्रेलिया में होने वाले नये एटीपी कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सर्जरी के बाद वापसी कर रहे एंडी मरे भी इसमें शिरकत करेंगे। दुनिया के शीर्ष 30 पुरूष टेनिस खिलाड़ियों में से 27 ने इस टूर्नामेंट में खेलने की प्रतिबद्धता दी। एटीपी अध्यक्ष क्रिस केरमोडे ने कहा, हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि इसमें स्टार खिलाड़ी भाग लेने के लिये तैयार हैं। एटीपी कप 2020 में बड़े स्तर पर एटीपी टूर सत्र की शुरूआत करना चाहेगा। 

यह चैम्पियनशिप तीन से 12 जनवरी तक खेली जायेगी जिसके बाद आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होगा। इसकी पुरस्कार राशि 1.5 करोड़ डालर होगी जिसमें खिलाड़ियो को एकल में अधिकतम 750 और युगल में 250 एटीपी रैंकिंग अंक मिलेंगे। इसमें देशों को छह ग्रुप में बांटा जायेगा और आठ टीमें राउंड रोबिन चरण से नाकआउट चरण में खेलेगी। सिडनी फाइनल की मेजबानी करेगा जबकि ग्रुप मैच ब्रिस्बेन और पर्थ में आयोजित होंगे।
(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)