सार
भवानी ने अपने पहले मुकाबले में ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजिजि को 15-3 से करारी शिकस्त दी। हालांकि, भवानी को महिलाओं की व्यक्तिगत मुकाबले के दूसरे मैच में रियो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा।
टोक्यो। ओलंपिक में भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गई हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भवानी देवी के खेल की तारीफ करते भविष्य के लिए सारी उर्जा लगाने का मंत्र दिया है।
भवानी देवी का हौसला आफजाई करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि आपने अपना बेस्ट दिया और यही मायने रखता है। हार जीत तो जीवन का हिस्सा है। भारत आपके प्रयासों और योगदान के लिए गौरवान्वित है। आप देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
भावुक भवानी देवी ने कहा आपकी बातें बेहतर करने को प्रेरित करतीं
पीएम मोदी के ट्वीट पर भावुक भवानी देवी ने कहा कि आपके हर शब्द प्रेरित करते हैं। मेरे लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि मैच हारने के बाद भी आप मेरे साथ खड़े हैं और हौसला बढ़ा रहे हैं। आपकी यह प्रेरणा हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है और आने वाले मैच को जीतने के लिए उत्साह व आत्मविश्वास से लबरेज कर देता है।
ओलंपिक खेलने वाली पहली भारतीय तलवारबाज
भवानी देवी टोक्यो ओलंपिक में उतरने के साथ तलवारबाजी इवेंट में भाग लेने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। भवानी ने अपने पहले मुकाबले में ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजिजि को 15-3 से करारी शिकस्त दी। हालांकि, भवानी को महिलाओं की व्यक्तिगत मुकाबले के दूसरे मैच में रियो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: