सार

कोलिन एलिन (41) और उनकी पत्नी हिल्दा ने शनिवार को 42.2 किलोमीटर (26 मील) की दूरी 20 मीटर की बालकानी के 2100 से अधिक चक्कर लगाकर पूरी की। उनकी स्टापवाच के मुताबिक उन्हें इस दूरी को तय करने में पांच घंटे, नौ मिनट और 39 सेकेंड लगे।

दुबई. दक्षिण अफ्रीकी दंपत्ति ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए दुबई के अपने अपार्टमेंट की बालकनी में मैराथन दौड़ पूरी की। उन्होंने इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करने के साथ इसको वैश्विक स्तर पर ले जाने की योजना बनायी है।

कोलिन एलिन (41) और उनकी पत्नी हिल्दा ने शनिवार को 42.2 किलोमीटर (26 मील) की दूरी 20 मीटर की बालकानी के 2100 से अधिक चक्कर लगाकर पूरी की। उनकी स्टापवाच के मुताबिक उन्हें इस दूरी को तय करने में पांच घंटे, नौ मिनट और 39 सेकेंड लगे।

View post on Instagram
 

एलिन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ हमने कर दिखाया ... बालकनी मैराथन।’’ उन्होंने इसके साथ ही अपनी पत्नी को बधाई दी जिन्होंने पहली बार मैराथन पूरी की। उन्होने इस दौरान समर्थन के लिए इस मैराथन को लाइव देख रहे लोगों का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कुछ हटकर करने का सोचा और दौड़ के दौरान साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।’’ दंपत्ति की 10 साल की बेटी गिना ने इस दौरान रेस निर्देशक की भूमिका निभाई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)