सार

फुटबॉल  कप के ग्रुप सी मुकाबले में उरुग्वे ने 1-0 से चिली को हराया। इसी के साथ उरुग्वे पॉइंट्स के आधार पर ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है।

रियो डे जेनेरियो. कोपा अमेरिका  फुटबॉल  कप के ग्रुप सी मुकाबले में उरुग्वे ने 1-0 से चिली को हराया। इसी के साथ उरुग्वे पॉइंट्स के आधार पर ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है। क्वार्टरफाइनल में अब उसका मुकाबला पेरू से होगा।

बता दें, कोपा अमेरिका कप में उरुग्वे चिली के खिलाफ हुए 30 मुकाबलों में से 19 जीत चुका है। इस जीत के साथ उरुग्वे के नाम इस चैम्पियनशिप में उसकी किसी भी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बता दें, 4 साल पहले 24 जून को ही चिली ने एक गोल कर उरुग्वे से जीता हुआ मैच छीन लिया था।