सार
सिकेरा कलांगुटे विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। उन्होंने इस सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर कर दी। वहीं, 2017 के चुनाव में कलांगुटे सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतने वाले माइकल लोबो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल जारी है। मंगलवार को कांग्रेस नेता रहे जोसेफ सिकेरा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। सिकेरा से यह पूछे जाने पर कि क्या वह कलंगुट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इस पर उनका कहना था कि अगर पार्टी मुझे टिकट देती है, तो मैं पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ूंगा और जीत हासिल करूंगा।
बता दें कि सिकेरा कलांगुटे विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। उन्होंने इस सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर कर दी। वहीं, 2017 के चुनाव में कलांगुटे सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतने वाले माइकल लोबो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। ऐसे में जोसेफ का पाला बदलकर बीजेपी में आने के बाद कलांगुटे से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। जोसेफ ने कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी पर कई आरोप भी लगाए। इस दौरान गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि कलांगुटे के पूर्व सरपंच जोसेफ सिकेरा आज बीजेपी में शामिल हुए हैं। कलांगुटे सीट पर एक बार फिर भाजपा को मजबूत करेंगे और हम गोवा में आने वाले चुनाव में जीतने वाले हैं।
माइकल लोबो ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी
इससे पहले गोवा सरकार में मंत्री रहे माइकल लोबो ने इस्तीफा दिया था। इसके कुछ दिन बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि गोवा में बीजेपी मनोहर पर्रिकर की विरासत को भूल चुकी है। उन्होंने कहा था कि कलांगुटे विधानसभा के लोग मेरे फैसले का साथ देंगे। उन्होंने कहा था कि इस बार भले पार्टी अलग है, लेकिन इस सीट पर दोनों उम्मीदवार वही हो सकते हैं, जो पिछले चुनाव में थे।
गोवा में ऐसा है चुनाव कार्यक्रम
बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। गोवा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी को है। नामांकन की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी को है।
Goa Election 2022 : आखिर क्यों Sonia Gandhi नहीं चाहती Mamata Banerjee का साथ..जानिए सबकुछ