सार
इससे पहले भाजपा 34 उम्मीदवारों को ऐलान कर चुकी थी। गोवा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा कि पार्टी ने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
पणजी। गोवा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इसमें 6 उम्मीदवारों के नाम हैं। मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन करने वाले जोसेफ सिकेरा को कलांगुटे विधानसभा से टिकट दिया गया है। उम्मीदवारों की सूची में बिचोलिम से राजेश तुलसीदास पाटनेकर, कलंगुटे से जोसेफ रॉबर्ट सिकेरा, सेंट क्रूज से एंटीनियो फर्नाडीस, कंब्रजुआ से जनिता पानडुरंग मडकेकर, कोर्टालिम से नारायण जी नाइक, कोरटोरिम से एंथनी बारबोसा को टिकट दिया।
फरवरी में मोदी, शाह और नड्डा सभाएं करेंगे
इससे पहले भाजपा 34 उम्मीदवारों को ऐलान कर चुकी थी। गोवा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा कि पार्टी ने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। फरवरी के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के अन्य बड़े-बड़े नेता गोवा में आएंगे और कोविड निर्देशों का पालन करते हुए सभाएं करेंगे।
उत्पल पर्रिकर और लक्ष्मीकांत ने टिकट नहीं मिलने पर छोड़ दी बीजेपी
बता दें कि गोवा बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है। पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी है। उसके बाद गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेसकर ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। ये दोनों नेता अब अपनी-अपनी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। पहले खबर आ रही थी कि उत्पल पर्रिकर को मनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब भाजपा की दूसरी सामने आने के बाद सभी संभावनाओं पर विराम लग गया है।
गोवा में ऐसा है चुनाव कार्यक्रम
बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। गोवा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी को है। नामांकन की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी को है।
टीएमसी महासचिव यतीश नाइक ने टीएमसी छोड़ी
गोवा टीएमसी के महासचिव एडवोकेट यतीश नाइक ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक पत्र में लिखा कि पार्टी जिस तरह से काम कर रही है, उसे देखते हुए मुझे पार्टी का सदस्य बने रहने का कोई खास कारण नहीं दिखाई देता है। मैं खुद को अपमानित, थका हुआ और निराश महसूस कर रहा हूं। नाइक टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। पार्टी उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। नाइक ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था।
Goa Election 2022 : आखिर क्यों Sonia Gandhi नहीं चाहती Mamata Banerjee का साथ..जानिए सबकुछ