सार

गुजरात में कोरोना संक्रमण को लेकर लोग डरे हुए हैं। लोग किसी भी अनजान को अपनी कॉलोनी या अपार्टमेंट में दाखिल नहीं होने दे रहे हैं। लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड्स लगा रखे हैं, ताकि कोई गैर अंदर न आ सके। यहां इसी मामले को लेकर कुछ लोग आपस में भिड़ गए। दरअसल, एक शख्स कार में छुपाकर अपनी नौकरानी को ला रहा था। उसे गार्ड ने देख लिया और अंदर आने से रोक दिया। बस..फिर क्या था देखते देखते आपस में लाठियां चल पड़ीं। घटना में गार्ड का सिर फूट गया। इसके बाद वो गुस्से में नौकरी छोड़कर जाने लगा। बड़ी मुश्किल से सोसायटी ने उसे रोका।

सूरत, गुजरात. कोरोनाकाल में घर के कामकाज को लेकर भी लोगों को दिक्कतें होने लगी हैं। खासकर, जहां कोरोना संक्रमण का फैलाव ज्यादा हैं, वहां कामवाली बाइयां भी नहीं आ रही हैं। ऐसे में लोग चोरी-छुपे भी नौकर-नौकरानियों को घरों में काम करने बुला रहे हैं। यह मामला भी इसी से जुड़ा है। गुजरात में कोरोना संक्रमण को लेकर लोग डरे हुए हैं। लोग किसी भी अनजान को अपनी कॉलोनी या अपार्टमेंट में दाखिल नहीं होने दे रहे हैं। लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड्स लगा रखे हैं, ताकि कोई गैर अंदर न आ सके। यहां इसी मामले को लेकर कुछ लोग आपस में भिड़ गए। दरअसल, एक शख्स कार में छुपाकर अपनी नौकरानी को ला रहा था। उसे गार्ड ने देख लिया और अंदर आने से रोक दिया। बस..फिर क्या था देखते देखते आपस में लाठियां चल पड़ीं। बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार को पार कर चुकी है। वहीं, 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि 16600 से ज्यादा रिकवर हो चुके हैं।


नौकरानी के चक्कर में गार्ड का सिर फूटा

मामला वेसू के एक अपार्टमेंट से जुड़ा हुआ है। यहां सिक्योरिटी गार्ड नूतन शुक्ला ने बताया कि वो 16 जून की सुबह ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच वहां रहने वाले सिद्धार्थ साध अपनी कार से पहुंचे। गार्ड ने देखा कि कार में उनकी नौकरानी ललिता छुपकर बैठी हुई थी। इस पर गार्ड ने उसे अंदर आने से रोक लिया। दरअसल, 15 जून को ललिता की कोरोना रिपोर्ट आई थी। बेशक रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन संक्रमण के मद्देनजर बाहरी लोगों की अपार्टमेंट में आवाजाही रोक दी गई थी। नौकरानी को रोके जाने पर सिद्धार्थ का छोटा भाई गौतम घर से निकला और गार्ड से बहस करने लगा। शोरगुल सुनकर दूसरे लोग भी नीचे पहुंचे। उन्होंने गार्ड का समर्थन किया, तो देखते ही देखते दो गुट आपस में भिड़ गए। इस मारामारी में गार्ड का सिर फूट गया।

गार्ड बोला-मुझे नहीं करनी ऐसी नौकरी..
हमले से गार्ड बेहोश हो गया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसे अंदरुनी चोट है। इस हमले से आहत गार्ड ने नौकरी करने से मना कर दिया। बाद में अपार्टमेंट के अध्यक्ष संतोष सेठ ने उसे मनाया। बताते हैं कि इस सोसायटी में पहले भी लोग अपने परिचितों को छुपाकर लाए हैं।