सार
युद्ध में शहीद हुए उत्तराखंड के सैनिकों के लिए कश्मीर से सम्मान स्वरूप चिनार के पौधे आए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को याद करते हुए इन पौधों को रोपा। कहा कि कश्मीर की रक्षा के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के प्रति श्रद्धा स्वरूप श्रीनगर से विशेष रूप से चिनार के पौधे भेजे गए हैं।
देहरादून। उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चीड़ बाग स्थित युद्ध स्मारक शौर्य स्थल पर पहुंच कर शहीदों को नमन किया। कश्मीर से आए चिनार भी रोपे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वालों का यह देश हमेशा आभारी रहेगा।
कश्मीर से आए थे विशेष रूप से चिनार के पौधे
युद्ध में शहीद हुए उत्तराखंड के सैनिकों के लिए कश्मीर से सम्मान स्वरूप चिनार के पौधे आए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को याद करते हुए इन पौधों को रोपा। कहा कि कश्मीर की रक्षा के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के प्रति श्रद्धा स्वरूप श्रीनगर से विशेष रूप से चिनार के पौधे भेजे गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि युद्ध स्मारक पर चिनार के साथ चंदन के पौधे भी रोपे जाएंगे।
इसके पहले मुख्यमंत्री का स्वागत युद्ध स्मारक के अध्यक्ष तरुण विजय और छावनी परिषद के प्रमुख/डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एसएन सिंह, छावनी परिषद की मुख्य कार्यकारी तनु जैन ने किया।
मुख्यमंत्री के साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, महापौर सुनील गामा, वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक खंडूरी और जोगिन्दर पुण्डीर भी थे।
यह भी पढ़ें:
जब चंद्रशेखर ने पाकिस्तान से कहा-कश्मीर आपको दिया, नवाज शरीफ देने लगे दुहाई
लोन देने में नियमों की अनदेखी करने पर चौदह बैकों पर आरबीआरई का डंडा, भरना होगा जुर्माना
ट्विटर मानेगा भारतीय आईटी कानून, कोर्ट की फटकार के बाद आया रास्ते पर