सार

जानकारी के मुताबिक सिद्धू की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल कॉन्टैक्ट नंबर से कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से कई बार बात की थी। लॉरेंस तिहाड़ की जेल नंबर-8 में हाई सिक्योरिटी के बीच बंद है।

मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली है। पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने भी मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के हाथ होने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड दो गिरोह के बीच के गैंगवार का हिस्सा भी हो सकता है। जिस लॉरेंस बिश्नोई पर मूसेवाला की हत्या के आरोप लग रहे हैं, यह वही गैंगेस्टर है, जो कभी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। हालांकि तब वह अपनी साजिश में सफल नहीं हो पाया था। जानकारी तो यह भी थी कि उसने सलमान खान के घर की रेकी तक की थी।

सलमान खान को क्यों मारना चाहता था लॉरेंस
राजस्थान का विश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। सलमान के खिलाफ केस भी विश्नोई समाज ही लड़ रहा है और लॉरेंस खुद इसी समाज से आता है, इसलिए उसने सलमान खान की हत्या का प्लान भी बनाया था। इसी मामले की सुनवाई के लिए सलमान साल 2018 में जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्रामीण न्यायालय में पेश हुए थे। तभी बिश्नोई ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि सलमान को जोधपुर में जान से मार दिया जाएगा।

सलमान के घर की रेकी 
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई (Lauren Bishnoi) ने सलमान खान को मारने की पूरी प्लानिंग बना ली थी। उसी के गैंग के सदस्य संपत नेहरा ने अभिनेता के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। हालांकि वह वारदात को अंजाम देता, उससे पहले ही हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसकी पूरी योजना फेल हो गई थी।

फिल्म रेडी के दौरान हत्या का प्लान
इसके बाद जानकारी मिली कि फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान लॉरेंस ने अपनी गैंग के सदस्यों के साथ सलमान खान को मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी लेकिन ऐन वक्त पर उसे हथियार नहीं मिल सके और उसकी योजना सफल न हो सकी। अब एक बार फिर जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है तो उसका नाम फिर से चर्चा में आ गया है। कहा जा रहा है कि पंजाब पुलिस जल्द ही तिहाड़ जेल जाकर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है।

इसे भी पढ़ें
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की आंखों देखी : दो गाड़ियों से आए 7 हमलावर, AK-47 से सिंगर को भून डाला

कौन है लॉरेंस बिश्नोई जिस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप: हाई सिक्योरिटी जेल में है बंद,जानिए पूरी कुंडली