सार

बताते हैं कि सभी फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता उससे पहले एक के बाद एक कर दो अन्य कार भी भैंस से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं सबसे पहले भैंस से टकरा कर पलटी कार में कोई नहीं मिला। इसका चालक टक्कर लगने के बाद स्वयं ही बाहर निकल वहां से भाग निकला
 

जोधपुर (Rajasthan) ।  लापरवाही के कारण मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सड़क पर मरी 2 भैसों से तीन मिनट के अंदर चार गाड़ियां टकरा गई। इसमें एक गाड़ी की पलटने से तीन लोगों की जान गई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जोधपुर लाया जा रहा है। यह हादसा भवाद फांटे के निकट मंगलवार की रात हुआ। 

ऐसे हुआ हादसा
दो भैंस सड़क पर मरी हुई पड़ी थी। अंधेरे में एक भैंस से टकरा कर एक कार पलटी खा गई। इसके पीछे आ रही एक बोलेरो कैंपर भी भैंस से टकराने के बाद कार से जा भिड़ी। कैंपर पिथासनी के एक विश्नोई परिवार के नौ लोग सवार थे, जिनमें गुड्‌डी (35), उसकी पुत्री सीमा (13) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर लाया जा गया।

चालक फरार
बताते हैं कि सभी फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता उससे पहले एक के बाद एक कर दो अन्य कार भी भैंस से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं सबसे पहले भैंस से टकरा कर पलटी कार में कोई नहीं मिला। इसका चालक टक्कर लगने के बाद स्वयं ही बाहर निकल वहां से भाग निकला