सार
राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। कार ड्राइवर का ध्यान जरा-सा भटका और उसे सामने चल रहा ट्रक नहीं दिखा। इससे पहले कि वो स्टीयरिंग संभालता, कार स्पीड के साथ ट्रक में जा धंसी।
उदयपुर. राजस्थान में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर एक कार पीछे से ट्रक में जा धंसी। एक भीषण एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मरने वालों में एक मासूम बच्चा भी है। हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार और ट्रक को रास्ते से हटवाया। मारे गए सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे।
एक्सीडेंट देखकर सिहर उठे लोग...
हादसा परसाद थाना इलाके के पीपली गावं के नजदीक हुआ। आशंका है कि ड्राइवर का ध्यान हटा और उसे सामने चल रहा ट्रक नहीं दिखा। इससे पहले कि वो स्टीयरिंग संभालता कार तेज रफ्तार से ट्रक के पीछे जा धंसी। हादसे को देखकर वहां से गुजर रहे लोग सिहर उठे। कार चकनाचूर हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर स्थानीय हॉस्पिटल पहुंचाया। मरने वालों में 3 पुरुष, 1 महिला और 1 मासूम बच्ची शामिल हैं। सभी लोग गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले बताए जाते हैं। सभी लोग घूमने निकले थे।
यह भी पढें
'अनहोनी' को न समझ सकी फैमिली, बीच रास्ते गांव जाने का कर दिया प्राेग्राम कैंसल
किसी फिल्म स्टंट की तरह घाट पर करीब 2 किमी तक 4 गाड़ियों को घसीटते हुए ले गया ट्राला
नदी में डूब रही थी पूरी फैमिली, पिता ने 6 महीने के बच्चे को हवा में उछालकर ऊपर फेंका, और