सार

राजस्थान में पुलिस ने ऐसे चोरों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है कि उनका हुनर देख आईजी तक हैरान परेशान रह गए। पुलिस ने  दो करोड़ कीमत की 11 कारें बरामद की। 5 मिनट में गाड़ी को कर देते थे लॉक फ्री। दिखाया लाइव डेमो।

अजमेर (Ajmer). खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। अजमेर जिला पुलिस ने वाहन चोरों की गैंग पकड़ी है जो सिर्फ लग्जरी कार चलाते हैं। इन चोरों की पहली पसंद क्रेटा गाड़ी है फिर चाहे दिल्ली नंबर हो या राजस्थान नंबर है इससे इन्हें फर्क नहीं पड़ता। कार चुराने के लिए पहली बार एक मशीन और सॉफ्टवेयर की मदद ली गई है और इससे फुलप्रूफ सिक्योरिटी सिस्टम को भी क्रैक कर दिया गया है। आंखों के सामने नजारा देख हैरान रह गए पुलिस वाले।

चोरों ने जो करके दिखाया तो चौक गई पुलिस
पुलिस अफसरों ने जब वाहन चोरों से बातचीत की तो उन्होंने जो कहानी पुलिस को सुनाई पुलिस को इस पर यकीन नहीं हुआ।  इस पर आई जी और एसपी ने खुद अपने सामने गाड़ी चोरी करवाई तब जाकर पुलिस को गैंग की असलियत का पता चला। अजमेर रेंज आईजी खुद मीडिया से रूबरू हुए और मीडिया के सामने ही क्रेटा गाड़ी के सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ने का लाइव डेमो दिलवाया । आईजी रुपिंदर सिंह ने बताया कि गैंग के चार बदमाश एक चाइनीस सॉफ्टवेयर और एक मशीन की मदद से पूरा सिक्योरिटी सिस्टम तहस-नहस कर देते हैं और उसके बाद आराम से गाड़ी चुराते हैं।

लक्जरी कार क्रेटा ही चुराते है
 क्रेटा गाड़ी की बाजार में बहुत डिमांड है।  इस कारण इन लोगों ने क्रेटा गाड़ी को ही अपने टारगेट पर ले रखा है । आई जी ने कहा कि अजमेर के सात थाना क्षेत्रों से गाड़ियां चुराई गई है । उसके अलावा अन्य शहरों से भी गाड़ियां चोरी होने की वारदात सामने आई है । अजमेर पुलिस ने बताया कि कुंजीलाल  , विमल। रामस्वरूप समेत चार चोर पकड़े गए हैं । इनके पास से दर्जनों कारों की चाबी बरामद हुई है।  कई कारों के नंबर प्लेट भी बरामद हुई है ।

चोरी की यह वारदात अब तक की सबसे बड़ी वारदात हो सकती है।  चारों चोरों से अन्य वाहनों के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है।