सार
घटना राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन कस्बे में हुई। बताया जा रहा है कि महिला का उसके पति के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद महिला ने चारों बच्चों को कुएं में फेंक दिया। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई।
अजमेर. राजस्थान में परिवार के बीच पारिवारिक कलह इतनी बढ़ी कि एक महिला ने अपने चारों बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंक दिया। उसके बाद खुद भी कुएं में कूद गई। इस घटना में बच्चे तो मर गए। लेकिन मां जिंदा बच गई। देर रात जब पुलिस को इस बात की सूचना लगी तो 3 बच्चों के शव और मां को तो जिंदा निकाल लिया। लेकिन 1 महीने के बच्चे का शव शनिवार सुबह बाहर निकाला जा सका।
सो रहे थे परिवार के लोग
घटना राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन कस्बे में हुई। परिवार के सब लोग सो रहे थे उसी दौरान एक महिला अपने चार बच्चों के साथ घर से बाहर निकल गई। गांव के कुछ लोगों ने उसे अपने बच्चों के साथ हुए की तरफ जाते हुए देखा। इन गांव वालों ने महिला को रोकने की कोशिश तो की लेकिन वह नहीं रोकी और चारों बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद खुद भी कुएं में छलांग लगा दी। रात में ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां से 3 बच्चों कोमल रिंकू और राजवीर के शव को बाहर निकाल लिया। साथ ही महिला को बाहर निकाला गया। लेकिन 1 महीने का बच्चा देवराज कुएं में 30 फीट नीचे चला गया। जिसके शव को आज बाहर निकाला जा सका।
अस्पताल में भर्ती है मां
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मां का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देंगे। मामले में महिला पर ही अपने बच्चों की हत्या करने का मामला दर्ज किया जा सकता है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जाएगी। अब तक मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
पहले भी आ चुके हैं मामले
राजस्थान में मां का अपने बच्चों के साथ मौत को गले लगाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी श्रीगंगानगर में एक महिला ने अपने पति के दूसरे अफेयर के चलते अपनी ढाई साल की बेटी के साथ गांव के एक तालाब में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था। लेकिन अजमेर में हुए इस हादसे में मां बच गई।
इसे भी पढ़ें- 4 माह के पोते के लिए दादी ने छोड़ा खाना, मां बेहोश, सदमे में पूरा परिवार, जानें क्या है मामला